एक्सप्लोरर
Inside Photos: रनबीर कपूर से आलिया भट्ट तक इन बॉलीवुड सेलेब्स के घर को गौरी खान ने ऐसे सजाया कि बना दिया जन्नत, देखिए तस्वीरें
गौरी खान होम डिजाइन
1/7

बॉलीवुड पर राज करने वाले बादशाह किंग खान शाहरुख खान की पत्नी भी उनसे कम नहीं है. अगर वो बॉलीवुड के किंग है तो गौरी भी घर को खूबसूरत बनाने के मामले में किसी महारानी से कम नहीं है. गौरी खान बॉलीवुड की जानी-मानी इंटीरियर डिजायनर है और एक अच्छा खासा बिजनेस चला रही है. उन्होंने बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज़ के घर को अपने हुनर से खूबसूरत बनाया है. रनबीर कपूर के बैचलर पैड से लेकर आलिया भट्ट के घर तक गौरी खान ने ऐसा बना दिया है कि वो देखते ही रह गए.
2/7

रणबीर कपूर ने 2016 में बांद्रा के पाली हिल में एक घर खरीदा और इसे नया डिजाइन देने के लिए गौरी खान को चुना. गौरी खान ने उनके घर की कई तस्वीरें शेयर की है. रनबीर कपूर के टेस्ट के मुताबिक उन्होने उनके घर में एक बड़े साइज की लाइट लगाई, जो मोमबत्तियों के लुक मे हैं. इसके साथ उन्होंने रूम में मखमली सोफे को लगाया है जिसके साथ सीलिंग से लेकर फ्लोर तक टच करते हुए करटेन लगे हैं
Published at : 21 Aug 2021 10:58 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























