सिडनी में चला ऐश्वर्या का जादू, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गजब का अंदाज
ऐश्वर्या ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में घड़ी की ब्रैंड के स्टोर के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुईं थीं जहां से उनकी खूबसूरत तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर कब्जा जमाया हुआ है.

नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्मों के साथ-साथ फैंस को उनकी खूबसूरत तस्वीरों का भी काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वाहवाही लूट रहीं ऐश्वर्या की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आने वाली है. दरअसल, हाल ही में ऐश्वर्या ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में घड़ी के स्टोर की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुईं थीं. इसी इवेंट से ऐश्वर्या की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं हैं जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.
फिल्मी दुनिया के ग्लैमर से परे कुछ ऐसी हो गईं हैं उर्मिला मातोंडकर
तस्वीरों के वायरल होने का कारण ऐश्वर्या की खूबसूरती के साथ साथ उनका लुक, स्टाइल और अदाएं. इस इवेंट में ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ था जिसमें उनसे नजरें हटाना जरा मुश्किल सा हो रहा था. साथ ही रेड कलर की लिपस्टिक उनके इस लुक को और ज्यादा कातिलाना बना रही थी.
#sonakshisinha #shilpashetty #aishwaryaraibachchan#aliabhatt#tamannaahbhatia#nickiminaj#katrinakaif#jacquelinefernandez#kritisanon#anushkashetty#shraddhakapoor#shrutihassan#sonamkapoor#kajalaggarwal#jenniferlopez#dishapatani#priyankachopra#deepikapadukone#aliabhatt#katyperry#britneyspears#sunnyleone#shakira#aishwaryarai#nargisfakhri #ritaora#selenagomez#kareenakapoorkhan#demilovato #saniamirza A post shared by Fap_to_hotness (@fap_to_hotness) on
इसके साथ ही कुछ तस्वीरों में ऐश्वर्या मे सफेद रंग का गाउन भी पहना हुआ है. इस लुक को सपोर्ट करने के लिए ऐश्वर्या ने हाई हील्स का सहारा लिया. तस्वीरों में साफ ही कि ऐश्वर्या ने घड़ी की ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए जमकर पोज दिए हैं. बताते चलें कि ऐश्वर्या इन दिनों अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ सिडनी में ही हैं. 5 फरवरी को वो अभिषेक बच्चन का जन्मदिन मनाने के बाद भारत वापस आएंगी.
❤️????#aishwaryarai #aishwaryaraibachchan Follow @bollywood.photoshoots Follow @bollywood.photoshoots For more.. #bollywood #actress #hollywood #mumbai #delhi #bollywoodactress #instagood #instapic #bikini #picoftheday #beautyoftheday #glamorous #yoga #pretty #instafashion #fashion #girl #pic #famous #photography #model #dress #style #love #couple #cute #actor #stylish A post shared by @ bollywood.photoshoots on
फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या अपनी आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वो एक सिंगर के किरदार में नजर आने वाली हैं जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या नर्सिग की फिल्म 'रात और दिन' के रीमेक के लिए मेकर्स की पहली पसंद बनी हुईं हैं. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















