आमिर खान के बेटे जुनैद ने ठुकराया 100 करोड़ का ऑफर, जानिए क्या है माजरा
Sitaare Zameen Par: आमिर खान अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को यूट्यूब पर रिलीज करने जा रहे हैं. वो इस फिल्म को अपने यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज पर रिलीज करेंगे.

आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं. जुनैद की दो फिल्में भी आ चुकी हैं मगर अभी तक वो कमाल नहीं दिखा पाए हैं जो उनके पिता आमिर खान में है. अब आमिर और जुनैद साथ में काम करने वाले हैं. उन्होंने आमिर खान के यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज के लिए एक प्रोमो शूट किया है. जिसमें जुनैद अपने पापा से कहते हैं कि उन्होंने 100 करोड़ की फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है. अब ये क्या मामला है आइए आपको बताते हैं.
आमिर खान और जुनैद मिलकर 'सितारे जमीन पर' को यूट्यूब पर लॉन्च कर रहे हैं. आमिर इस वीडियो में अपनी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' का एक सीन रीक्रिएट करके ट्रिब्यूट दे रहे हैं. इस वीडियो में आमिर और जुनैद के साथ राजकुमार संतोशी भी नजर आ रहे हैं.
अपनी फिल्मों का उड़ाया मजाक
वीडियो में आमिर खान खुद अपनी फ्लॉप फिल्मों का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा- 'मुझे याद है पहली बार तू खुश हुआ था तो तूने कहा था पिताजी मल्टी स्टारर कर लो. मैंने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' कर ली. आजतक गालियां खा रहा हूं. फिर कहा वर्ल्ड की बेस्ट फिल्म का रीमेक बना दो. मैंने 'फॉरेस्ट गंप' का 'लाल सिंह चड्ढा' बना ली. इज्जत के साथ पैसे भी गए.'
जुनैद ने छोड़े 100 करोड़
आमिर खान की बात सुनने के बाद जुनैद कहते हैं- 'आपको सुनकर खुशी होगी पिताजी मैंने 100 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया है और आपकी फिल्म सितारे जमीन पर को यूट्यूब पर डाल दिया है वो भी सिर्फ 100 रुपये में.' आमिर इस पर सरप्राइज होकर जुनैद को नेपोकिड कहते हैं.
बता दें आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को ओटीटी प्लेटफॉर्म की जगह यूट्यूब पर रिलीज कर रहे हैं. वो फिल्म को पे पर व्यू मॉडल के साथ रिलीज कर रहे हैं. ये फिल्म 1 अगस्त से यूट्यूब पर देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: 'सैयारा' ने दूसरे बुधवार तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें- 300 करोड़ी बनने के लिए अब चाहिए कितने करोड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















