आमिर खान इस फिल्म के बाद हो जाएंगे रिटायर! कहा- 'इसके बाद मैं कुछ नहीं कर सकता'
Aamir Khan On Retirement: आमिर खान ने बताया कि 'सितारे जमीन पर' के बाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर ही फोकस करेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बड़ा हिंट दिया है.

Aamir Khan On Retirement: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान जल्द ही रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं. एक्टर ने हिंट दिया है कि उनकी आखिरी फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट होगा जिसके बाद उनके पास करने के लिए कुछ नहीं बचेगा. आमिर खान ने बताया कि 'सितारे जमीन पर' के बाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर ही फोकस करेंगे.
राज शमानी के साथ हालिया पॉडकास्ट में आमिर खान ने अपनी आखिरी फिल्म को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'देखिए एक मेरा ड्रीम है. मेरा सपना है, मेरा ख्वाब है कि मैं महाभारत बनाऊं और उस पर काम शुरू कर रहा हूं. मैं इसकी (सितारे जमीन पर) रिलीज के बाद ना, इस 20 जून के बाद मैं उस पर काम शुरू कर रहा हूं.'
'हर चीज जो दुनिया में है वो आपको महाभारत में मिलेगी'
आमिर खान ने आगे कहा- 'मुझे लगता है वो (महाभारत) एक काम है, वो एक प्रोजेक्ट है. वो करने के बाद शायद मेरे अंदर वो फीलिंग आए कि भाई अब इसके बाद मैं शायद कुछ नहीं कर सकता हूं. क्योंकि वो मटेरियल ऐसा है, कमाल का है है. लेयर्ड है, इमोशन है, स्केल है, ग्रैंड हर चीज है. हर चीज जो दुनिया में है वो आपको महाभारत में मिलेगी.'
'इसके बाद मुझे कुछ नहीं करना है'
आमिर कहते हैं- 'जब आप मुझे पूछते हैं कि आपका आखिरी क्या हो सकता है? मैं वैसे तो मैं चाहता हूं कि काम करते-करते मरूं. दो एके हंगल जी कहते थे कि मैं काम करते-करते मरना चाहता हूं. तो वो हम सब चाहते हैं. क्योंकि आप पूछ रहे हैं तो मैं एक ही चीज है जो मैं सोच सकता हूं कि अगर ये करने के बाद शायद मेरे अंदर वो इमोशन आए कि बस अब इसके बाद मुझे कुछ नहीं करना है. शायद, पता नहीं.'
कब रिलीज होगी 'सितारे जमीन पर'?
बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आमिर इस फिल्म के जरिए तीन साल बाद पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. आखिरी बार उन्हें 2022 की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था.
Source: IOCL
























