Ira Khan Engagement: सगाई के बाद इरा खान ने शेयर किया दिल को छू जाने वाला ये पोस्ट, मगेंतर नुपुर शिखरे के लिए लिखी ये बात
Aamir Khan Daughter: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली है. ऐसे में सगाई के बाद इरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.

Ira Khan-Nupur Shikhare: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) का नाम इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में इरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से ऑफिशियल तरीके से सगाई की है. इरा की इस सगाई के मौके पर उनके पिता आमिर खान सहित परिवार के तमाम लोग शामिल हुए थे. ऐसे में अपनी सगाई के बाद पहली बार इरा खान ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर कर, उन तमाम लोगों को थैंक्यू बोला है, जिन्होंने उनकी इस सगाई में शिरकत की.
सगाई के बाद इरा खान ने किया पहला सोशल मीडिया पोस्ट
आमिर खान की लाडली इरा खान ने यूं तो कुछ महीने पहले एक स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान अपने बॉयफ्रेंड के नुपुर शिखरे के साथ रिंग पहनाकर सगाई की थी, लेकिन हाल ही में फैमिली की मौजूदगी में ऑफिशियल तरीके से इरा खान और नुपुर ने सगाई की है. इस खास पल को लेकर इरा खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौढ़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें इरा ने कहा है कि- उन सभी लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया, जिनको ऐसा लगता है कि मैं अच्छी पार्टी देती हूं.
मैंने उनकी इस बात को सही साबित किया है. मेरी सगाई के इस खास पल में मेरा साथ देने के लिए सभी को धन्यवाद. अन्य लोगों की तुलना में मेरी पार्टी के बीच मुख्य अंतर गेस्ट लिस्ट से आता है. खैर इंस्टाग्राम मुझे ज्यादा लोगों को टैग करने के लिए अनुमति नहीं देता है. लेकिन मैं फिर भी सभी तक अपना प्यार पहुंचाना चाहती हूं. स्पेशली नुपुर शिखरे के लिए. हालांकि आपके प्यार के लिए ये एक अलग तरह की पोस्ट है. दरअसल इस पोस्ट में इरा और नुपुर की सगाई का एक वीडियो मौजूद है.
View this post on Instagram
सालों से संग हैं इरा खान और नुपुर शिखरे
इरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे कई सालों से एक दूसरे के साथ हैं. लंबे वक्त से ये कपल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन इरा और नुपुर की रोमांटिक तस्वीरें काफी चर्चा का विषय बनती हैं. ऐसे में सगाई के जरिए इन दोनों ने अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है. बता दें कि इरा खान फिल्ममेकिंग में अपना करियर आगे बढ़ाना चाहती हैं, जबकि नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) एक पेशेवर फिटनेस ट्रेनर हैं.
यह भी पढ़े- Drishyam 2 की सफलता के बीच सामने आया ये BTS वीडियो, देखिए कैसे शूट होते थे फिल्म के सीन्स
Source: IOCL























