आमिर खान की बेटी इरा ने म्यूज़िशियन मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशन किया CONFIRM
आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने लव लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा खुलासा किया है. इरा खान ने कंफर्म किया है कि वे म्यूज़िशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं.

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर ही रहना पसंद करती हैं. हाल ही में इस स्टार डॉटर ने अपने लव लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा खुलासा किया है. इरा खान ने कंफर्म किया है कि वे म्यूज़िशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं. बता दें कि इरा की उम्र अभी 22 साल है,
पिछले कुछ समय से खबरें थी कि इरा मिशाल को डेट कर रही हैं लेकिन इरा की ओर से इस बात को लेकर कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा गया था. इरा अकसर ही मिशाल के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती थीं इसी को लेकर इनके रिलेशनशिप के कयास लगाए जा रहे थे.

इरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात को कंफर्म किया है. इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फैन ने इरा से पूछा कि क्या वे रिलेशनशिप में हैं? उन्होंने इस सवाल का जवाब एक तस्वीर के साथ देते हुए कहा जिसमें इरा मिशाल को हग करते हुए देखी जा सकती है. इस स्टोरी में इरा ने मिशाल को टैग भी किया है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इरा इंस्टाग्राम पर मिशाल के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इससे पहले इरा ने वैलेंटाइन डे पर मिशाल का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें मिशाल पियानों के सामने बैठकर गाते हुए देखे जा सकते हैं.
View this post on Instagram
मिशाल भी इरा के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही इरा को क्यूट बर्थ डे विश भी किया था. इससे पहले कॉफी विद करण के सीजन 6 पर आमिर खान ने कहा था कि जुनैद और इरा फिल्म इंडस्ट्री में अपना भविष्य तलाश रहे हैं.
View this post on Instagram
इरा खान, आमिर खान और रीना दत्ता की छोटी बेटी हैं और वे अक्सर आमिर के साथ दिखाई देती हैं.
आमिर ने इरा के बारे में बात करते हुए कहा था, "मुझे नहीं पता कि इरा अभी क्या करना चाहती हैं. लेकिन वो काफी क्रिएटिव हैं और सिनेमा उसे काफी उत्साहित करता है, ऐसे में वो फिल्ममेकिंग के क्षेत्र में कुछ सालों बाद कदम रख सकती हैं लेकिन मैं इस बारे में कंफर्म तौर पर कुछ नहीं बता सकता हूं."
View this post on Instagram
View this post on InstagramUsed to not be allowed in the building But now we on the rooftop????
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























