आखिरकार Pankaj Tripathi को मिल गया काम कहा, अगले सितंबर तक मेरे पास एक दिन भी नहीं है खाली
पंकज त्रिपाठी, जो फिल्म '83' में साल1983 विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेज़र की भूमिका निभा रहे हैं. उनका कहना है कि शुक्र है, अब उनके पास आने वाली फिल्मों की कोई कमी नहीं है.
Pankaj Tripathi on finally getting work: एक समय था जब पंकज त्रिपाठी मुंबई के अंधेरी इलाके में घूमते थे और एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो में जाकर काम मांगते थे. लेकिन आज, उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया जिसका सपना एक्टर बनने के लिए आया हर कलाकार देखता है. अभिनेता को फिल्म उद्योग में अपना स्थान मिल गया है और उन्हें आज उन्हें अलग-अलग भूमिकाओं की पेशकश की जा रही है. उनका शेड्यूल इतना पैक्ड है कि उनका आज का कैलेंडर 2022 के अंत तक बुक है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने अपनी आने वाली फिल्म '83' के बारे में बात की और आने वाली फिल्मों के बारे में भी.
View this post on Instagram
पंकज ने कहा, 'मैं काम पाना चाहता था और अब मुझे बहुत कुछ मिल रहा है. यह मुझे बेहद खुश करता है, लेकिन जब बहुत अधिक काम होता है, तो मैं थोड़ा आराम भी चाहता हूं. इस वक्त फिल्मों को अस्वीकार करने का मुख्य कारण यह है कि मेरे पास समय नहीं है. अब भी, अगले सितंबर तक, मेरे पास एक भी दिन नहीं बचा है.'
View this post on Instagram
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी फिल्म '83' के अलावा 'बच्चन पांडे' और 'ओएमजी - ओह माय गॉड' जैसी फिल्मों में भी नज़र आएंगे. इन दोनों फिल्मों के अलावा एक्टर के पास कुछ अन्य परियोजनाएं भी हैं. लॉकडाउन के दौरान भी पंकज के कई प्रोजेक्ट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुए थे. हालांकि, अभिनेता का कहना है कि भले ही वह आज सफल हैं, लेकिन वो अपने कठिन दौर को कभी नहीं भूलते. इस बारे में उन्होंने कहा, 'हम जो कुछ भी बनते हैं, वह हमारे अपने अनुभवों से होता है. मैं आज जो कुछ भी हूं अपने अच्छे और बुरे अनुभवों के कारण हूं. मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए अतीत को याद करने की जरूरत नहीं है. फिर भी वो सारे अनुभव मेरे शरीर, दिल और यादों में हमेशा रहेंगे. मैं अभी कैसे व्यवहार करता हूं, इसमें हमेशा मेरा अतीत शामिल होगा.'
यह भी पढ़ेंः
Source: IOCL





















