Bigg Boss 14 में सलमान खान इस कंटेस्टेंट के हैं फैन, स्टेज पर की जमकर तारीफ
रविवार के वीकेंड के वार के एपिसोड में तीन नए कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में दाखिल हुए हैं. कविता कौशिक घर में दाखिल होते ही कैप्टन भी बन गई हैं.

बिग बॉस 14 में हाल ही में सलमान खान ने तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कविता कौशिक, नैना सिंह और शार्दुल पंडित को घर के अंदर एंट्री करवाई और इस दौरान कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं. घर में घुसने से ठीक पहले ही शार्दुल और नैना की बहस हो गई, जबकि कविता रिश्ते बनाने और घर में शांति, मस्ती लाने की इच्छा जाहिर करते हुए अंदर गईं और वह जाते ही कैप्टन भी बन गईं.
आपको बता दें, सलमान खान भी कविता कौशिक के फैन हैं. इसका खुलासा खुद सलमान खान ने किया है. सलमान खान ने वीकेंड का वार में कविता को इंट्रोड्यूस किया था. इस दौरान कविता की तारीफ करते हुए सलमान खान ने कहा- आप हमेशा से ये जानती हो कि मैं आपके शो FIR में आपका बहुत बड़ा फैन रहा हूं. मैंने हमेशा से ये कहा है कि कविता से बेहतर लेडी कॉप का रोल आज तक किसी ने नहीं किया है.
सलमान खान से बात करते हुए कविता कौशिक ने बताया कि उन्होंने पुलिस में सेवा देने वाले पिता से लोकप्रिय एफआईआर की महिला पुलिसकर्मी का किरदार कॉपी किया था और उनके जैसा बनने की कोशिश की. दो नए कंटेस्टेंट नैना सिंह और शार्दुल पंडित की आते ही स्टेज पर एक-दूसरे से बहस हो जाती है क्योंकि शार्दुल कह देते हैं कि एक शो के दौरान नैना उनकी गोद में बैठी थीं जबकि नैना कहती हैं कि मैंने आपके साथ होस्टिंग की थी, गलत शब्द का इस्तेमाल न करें. इसके बाद नैना कहती हैं कि उन्हें घर में शार्दुल के खिलाफ होने का बहाना मिल गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























