Nirahua के घर आया नन्हा राजकुमार, एक्टर बोले - जुग जुग जियो ललनवा
Bhojpuri News: इन दिनों निरहुआ और पाखी हेगड़े का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. जिसमें निरहुआ और पाखी के घर में नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है.

Nirahua Bhojpuri Song From Aulad : भोजपुरी सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी की छाप छोड़ने वाले निरहुआ (Nirahua) आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं. निरहुआ बेशक भोजपुरी सिनेमा के नामी सितारों में से एक हों लेकिन अगर आप उन्हें सामने से मिल जाए तो वह आपको अपना सा महसूस करवाते हैं. जी हां निरहुआ अपने चाहने वालों को बेशुमार प्यार करते हैं. क्योंकि निरहुआ हमेशा से कहते आए हैं कि आज वह जो कुछ भी हैं, सिर्फ और सिर्फ अपने चाहने वालों की वजह से हैं. निरहुआ ने भोजपुरी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में और गाने तोहफे में दिए हैं. निरहुआ इन दिनों फिल्मी पर्दे से दूर राजनीति की दुनिया में अपना दबदबा दिखाते नजर आ रहे हैं. निरहुआ काम में बिजी होने के चलते कोई नया गाना शूट नहीं कर पा रहे हैं .ऐसे में उनके चाहने वाले उनको काफी मिस कर रहे हैं. लेकिन इस बीच उनके चाहने वालों ने उनके पुराने गानों को वायरल करना शुरू कर दिया है.
इन दिनों निरहुआ और पाखी हेगड़े का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. जिसमें निरहुआ और पाखी के घर में नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है. इस मेहमान को निरहुआ अपना आशीर्वाद देते हुए कह रहे हैं जुग जुग जियो ललनवा. वायरल हो रहा यह गाना 8 साल पहले t-series हमार भोजपुरी पर रिलीज किया गया था .8 साल में इस गाने ने 50 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करते हुए 55 मिलीयन व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं.
बता दें इस गाने का टाइटल जुग जुग जियो ललनवा रखा गया है. वायरल हो रहा यह गाना फिल्म औलाद का है. निरहुआ के इस गाने को इंदू सोनाली, पमेला जैन और आनंद महान ने गाया है. फैंस लगातार निरहुआ और पाखी की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















