रवि किशन से मनोज तिवारी तक, 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर खुशी से झूमे भोजपुरी सितारे, बोले- 'हर गोली का हिसाब होगा'
Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है. वहीं भारत की इस कार्रवाई पर भोजपुरी सितारे भी खुशी से झूम रहे हैं.

Bhojpuri Celebrity Reaction on India Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. मंगलवार की देर रात भारतीय आर्मी ने पाकिस्चान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर मिसाइले दाग दी और इसी के साथ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को जमीनोदोज कर दिया. भारतीय सेना की इस कार्रवाई से पूरा देश शुशी से उछल पड़ा है. बॉलीवुड से लेकर साउथ और अब भोजपुरी सितारों ने भी ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता का दश्न मनाया है.
खेसारी लाल यादव ने ऑपरेशन सिन्दूर पर यूं किया रिएक्ट
भोजपुरी के सुपस्टार खेसारी लाल यादव ने भारत के पाक पर किए गए ऑपरेशन सिन्दूर पर रिएक्ट किया है. उन्होंने मॉक ड्रिल की ओर इशारा करते हुए एक्स पर लिखा- 'अच्छा तो सायरन ओकनि के वहां बजावेके रहे ( तो ये सायरन पाकिस्तानियों के लिए बजाया गया था).'
अच्छा तो सायरन ओकनि के वहाँ बजावेके रहे 🤓… pic.twitter.com/WpsPdsOakH
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) May 7, 2025
आम्रपाली दुबे ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर जताई खुशी
वहीं भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का पोस्टर शेयर करते हुए भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर खुशई जाहिर की.

मनोज तिवारी ने लिखा हर गोली का हिसाब होगा
भोजपुरी के सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी की भी ऑपरेशन सिन्दूर पर अपनी रिएक्शन दिया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'भारत माता की जय, आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत, 'ऑपरेशन सिंदूर'... हर गोली का हिसाब होगा, हर बलिदान का बदला मिलेगा. जय हिंद.'
भारत माता की जय
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 6, 2025
आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत #OperationSindoor
हर गोली का हिसाब होगा, हर बलिदान का बदला मिलेगा।
जय हिंद!#IndianArmy #SurgicalStrike #BharatMataKiJai pic.twitter.com/WppAibKMm0
रवि किशन ने जय हिंद का लगाया नारा
भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रवि किशन ने भी पोस्ट कर ऑपरेशन सिन्दूर पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'जय हिंद... जय हिंद की सेना'
जय हिन्द
— Ravi Kishan (@ravikishann) May 7, 2025
जय हिन्द की सेना 🇮🇳🚩 pic.twitter.com/Dh4EiORue4
रवि किशन ने एक और पोस्ट शेयर कर लिखा, " ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी नारी शक्ति ने दी. सिन्दूर कि ताक़त भारत की महिला अधिकारियों ने बताई."
ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी नारी शक्ति ने दी ।
— Ravi Kishan (@ravikishann) May 7, 2025
सिन्दूर कि ताक़त भारत की महिला अधिकारियों ने बताई ।#OperationSindoor 🔱🇮🇳🚩 pic.twitter.com/SDpGMoc9Ug
पहलगाम आतंकी हमले का लिया भारत ने बदला
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों को गोलियों से भून डाला था. इन आतंकियों ने इन लोगों से पहले धर्म पूछा और हिंदू सुनते ही गोली चला दी ही। इस हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में था क्या आम क्या खास सभी ने इसे आतंकियों की कायराना हरकत बताया था. वहीं हमले के करीब 2 हफ्ते बाद ही भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाक और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. जानकारी के मुताबिक इनमें जैश के चार, लश्कर के तीन और हिजबुल के दो आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूत किए गए हैं. वहीं पूरा देश भारतीय सेना और मोदी सरकार की इस कार्रवाई पर खुशी जता रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















