Raid 2 Worldwide Box Office Collection Day 6: ‘रेड 2’ ने दुनियाभर में दिखाया कमाल, 6 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें-टोटल कलेक्शन
Raid 2 Box Office Collection Worldwide:‘रेड 2’ ने रिलीज के 6 दिनों में ही वर्ल्डवाइड इतिहास रच दिया है. ये फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ के पार हो गई है. चलिए कलेक्शन जानते हैं.

Raid 2 Worldwide Box Office Collection Day 6: अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर ‘रेड 2’ ने सिनेमाघरों में एक मई को दस्तक दी थी. फिल्म को पहले ही दिन साउथ की दो फिल्मों रेट्रो और हिट 3 के साथ ही बॉलीवुड फिल्म भूतनी से क्लैश करना पड़ा था. हालांकि ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की और फिर इसके बाद इसने इन सभी फिलमों को पीछे छोड़ दिया और रिलीज के 6 दिन में अपने बजट से कई गुना ज्यादा कारोबार कर लिया. ये फिल्म भारत में ही नहीं वर्ल्डवाइड भी खूब धमाल मचा रही है. चलिए यहां जानते हैं रिलीज के 6 दिन में ‘रेड 2’ ने दुनियाभर में कितना कलेक्शन कर लिया है.
‘रेड 2’ ने दुनियाभर में 6 दिनों में कितनी की कमाई?
‘रेड 2’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है और ये शानदार परफॉर्म कर रही है. हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई है लेकिन ये तमाम नई फिल्मों के अलावा जाट और केसरी 2 से की तुलना में अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में इसने 108.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसी के साथ इस फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते से पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
भारत में कितना किया कलेक्शन
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को रेड 2 ने 6.75 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल नेट इंडिया कलेक्शन 85.50 करोड़ रुपये हो गया. इसी के साथ इसने केसरी 2 (81.79 करोड़) को मात दे दी है और अब ये जाट ( 87.61 करोड़ ) के कलेक्शन को पीछे छोड़ने से इंचभर दूर है. आज यानी बुधवार को फिल्म जाट को मात दे देगी और साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करन वाली फिल्म बन जाएगी. इसी के साथ इसका अगला टारगेट सिकंदर और स्काई फोर्स होंगी.
‘रेड 2’ ने सिकंदर और जाट से बेहतर किया परफॉर्म
2025 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से बहुत कम फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, और रेड 2 उनमें से एक है. विक्की कौशल की छावा को छोड़ दें, तो फिल्म ने जाट, सिकंदर और केसरी 2 की तुलना में बेहतर कलेक्शन किया है. दरअसल फिल्म के दमदार डायलॉग्स और अजय देवगन और रितेश देशमुख की शानदार एक्टिंग के लोग कायल हो गए हैं और इसी के चलते ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में कामयाब हो रही है. अब देखने वाली बात होगी कि दूसरे वीकेंड पर ये क्या कमाल करती है.
ये भी पढ़ें:-भारत के खिलाफ पाकिस्तानी एक्टर्स ने उगला ज़हर, एयर स्ट्राइक पर आया हानियां आमिर, माहिरा खान का रिएक्शन

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL