मां बनने से पहले काजल अग्रवाल ने पति गौतम किचलू पर लूटाया प्यार, लिखा- बिना शर्त प्यार करने के लिए धन्यवाद
काजल अग्रवाल जल्द ही मां बनने जा रही हैं. बच्चे के जन्म से पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने पति गौतम किचलू पर खूब प्यार बरसाया है.

बॉलीवुड और साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इस साल जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने पति पर प्यार बरसाया है.जी हां काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपने हस्बैंड गौतम किचलू के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- सबसे महान पति प्लस होने वाले पिता को धन्यवाद. धन्यवाद इतने निस्वार्थ होने के लिए, मेरे साथ हर रात लभगभ जागने के लिए, मुझे जब मॉर्निंग सिकनेस होती थी, और हफ्तों सोफे पर मेरे साथ कैंपिंग के लिए, क्योंकि मेरे सोने के लिए ये सबसे आरामदायक जगह थी.
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- डॉक्टर को टेक्स्ट करने, अच्छी तरह से हाइट्रेड प्लस आराम से, मेरी देखभाल करने के लिए और अंत में इस सब के जरिए मुझे प्यार करने के लिए. मैं चाहती हूं कि हमारे प्यारे बच्चे के आने से पहले आप ये जान लें कि आप कितने अद्भुत हैं. आप एक अद्भुत पिता तो होंगे ही लेकिन एक अच्छे इंसान भी हैं.अपने पोस्ट में काजल ने ये भी बताया है कि पहले से ही गौतम कैसे एक सुरक्षात्मक पिता बन चुके हैं. पिछले 8 महीनों में मैंने आपको सबसे प्यारा पिता बनते हुए देखा.
View this post on Instagram
मैं ये जानती हूं कि आप इस बच्चे से कितना प्यार करते हैं, और पहले से ही आप कितना ख्याल रख रहे हैं. ऐसे में मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मेरे बच्चे के पास एक ऐसा पिता होगा जो उसे बिना शर्त प्यार करता है.मालूम हो गौतम किचलू संग काजल अग्रवाल ने साल 2020 में 30 अक्टूबर को सात फेरे लिए थे. शादी के बंधन में बंधने से पहले इस कपल ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट किया था.
ये भी पढ़ें:- KGF 2 Review : एंटरटेनेमंट की सुनामी है यश की 'केजीएफ 2', सीटियों और तालियों से गूंज उठा सिनेमाहॉल
ये भी पढ़ें:- Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: भाई रणबीर कपूर को बहन रिद्धिमा ने लगाई हल्दी, सामने आई ये VIDEO
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL































