Bhojpuri Song: 8 साल के Aryan Babu ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, नए गाने में टेंशन की बातें कर रहे हैं नवाब साहब
Bhojpuri News: आर्यन बाबू के नए गाने को देखने वाले लोग इस वीडियो पर अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

Aryan Babu New Song Out : भोजपुरी जगत के बड़े-बड़े धुरंधरों को टक्कर देने 8 साल के आर्यन बाबू अपना एक कदम कामयाबी की ओर बढ़ा चुके हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर आर्यन बाबू का नया गाना रिलीज हो चुका है. जिसमें वह लटके झटके मारते दिख रहे हैं. आर्यन बाबू के नए गाने का नाम टेंशन जन लिहे रे पगली है. छोटी सी उम्र में आर्यन बाबू ने इस गाने से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. नन्ही सी उम्र में आर्यन बाबू यह तय कर चुके हैं कि उन्हें आगे चलकर भोजपुरी जगत का जाना माना नाम बनना है. जिसके लिए वह अभी से कड़ी मशक्कत करने में लगे हैं. आर्यन बाबू का यह नया गाना देखने वाले लोगों को उन पर काफी नाज हो रहा है.
Source: IOCL


























