बॉलीवुड के पाकिस्तान और ISI लिंक मामले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोले- इसकी जांच होगी
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल अनिल देशमुख ने बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से लिंक मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल अनिल देशमुख ने बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से लिंक मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है. कुछ टॉप सितारों के 'कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों, हिंसा को बढ़ावा देने वाले तत्वों' के साथ संबंध होने के बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा के सनसनीखेज दावे के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने यह बात कही है.
अनिल देशमुख ने कहा, "अगर ये सच है तो ये आपत्तिजनक है. महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की जांच करेगी और ठोस कदम उठाए जाएंगे. किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा." बता देंं कि बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा ने बॉलीवुड के कुछ सितारों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संबंध होने का दावा किया है.
If it is true, then, it is objectionable. Maharashtra Police will look into the matter and appropriate action will be taken. Nobody will be spared: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh on reports of Bollywood connections with mafia operating with Pakistan pic.twitter.com/f4ktjnrDwG
— ANI (@ANI) July 23, 2020
बता दें कि अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों में लगे पाकिस्तानी मूल के बॉलीवुड इवेंट मैनेजर रेहान सिद्दीकी और उसके दो भारतीय साथी दर्शन मेहता और राकेश कौशल को सरकार ने ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. अब इन तीनों के इवेंट्स में भारतीय बॉलीवुड कलाकार हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बॉलीवुड कलाकारों की इवेंट कराकर करोड़ रुपये कमाता था और भारत विरोधी गतिविधियों पर ही खर्च करता था.
रेहान सिद्दीकी पाकिस्तानी मूल का इवेंट मैनेजर है. यह अमेरिका में अलग-अलग शहरों में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के इवेंट आयोजित करता था. इसके साथ भारतीय मूल के राकेश कौशल और दर्शन भी सत्ता से जुड़े हुए थे. ये बॉलीवुड कलाकारों से संपर्क करके अमेरिका में बड़े इवेंट करवाया करते थे.
इवेंट के जरिए मोटा पैसा यह लोग कमाते थे और भारत विरोधी गतिविधियों में लगे हुए थे. रेहान सिद्दीकी के पीछे आईएसआई का भी हाथ था. जो भारत विरोधी गतिविधियों में खास तौर पर खालिस्तान समर्थकों को फंडिंग करता था.
प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान रेहान सिद्दीकी ने ह्यूस्टन में दलजीत दोसांझ का इवेंट आयोजित किया था. इस इवेंट के बहाने पाकिस्तानियों को इकट्ठा करना चाहता था जिससे इस इवेंट के ठीक अगले दिन पीएम मोदी के डायसपोरा इवेंट में बड़े विरोध का आयोजन किया जा सके. इसके लिए बाकायदा आईएसआई ने रेहान सिद्दीकी के ऊपर लाखों डॉलर खर्च किए थे. लेकिन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और रेहान सिद्दीकी की योजना तब धरी की धरी रह गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी के इस डायसपोरा इवेंट में आने की सहमति दे दी.
इसके बाद अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा घेराबंदी कर दी और दलजीत दोसांज का कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा. अब रेहान सिद्दीकी जो बॉलीवुड से करोड़ों रुपया कमा कर भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता था उसको भारत सरकार ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























