जब खुदा गवाह के प्रोड्यूसर को बिग बी की मां ने दी थी धमकी, मेरी बहू जया विधवा हुई तो तुम्हारी बीवी भी...
खुदा गवाह के प्रोड्यूसर मनोज ने कहा, तेजी जी मुझसे बोली थीं-अगर अमित को कुछ भी होता है और अगर जया ने सफेद साड़ी पहनी तो तेरी वाइफ कल्पना भी सफेद साड़ी पहनेगी.

Khuda Gawah Shooting: अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन की मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की मां राजेश्वरी ने प्रोड्यूसर मनोज देसाई को धमकी दी थी जब वह अफगानिस्तान में खुदा गवाह की शूटिंग कर रहे थे. हाल ही में 'बॉलीवुड हंगामा' को दिए इंटरव्यू में मनोज ने बताया है कि दोनों एक्टर्स की मां अफगानिस्तान में शूटिंग को लेकर डरी हुई थीं. तेजी बच्चन ने कहा था कि अगर अमिताभ को कुछ हुआ तो जया विधवा हो जाएंगी, ऐसे में मनोज की वाइफ भी विधवा हो जाएंगी.
'बॉलीवुड हंगामा' से मनोज ने कहा, तेजी जी मुझसे बोली थीं-अगर अमित को कुछ भी होता है और अगर जया ने सफेद साड़ी पहनी तो तेरी वाइफ कल्पना भी सफेद साड़ी पहनेगी. तू इधर आना ही नहीं वापस. वहीं, श्रीदेवी की मां ने उनसे कहा था कि अगर उनकी बेटी को काबुल में कुछ भी हुआ तो वो उनकी जान ले लेंगी और उन्हें अपनी बेटी के बिना भारत वापस नहीं आने देंगी. उनका कहना था-मनोज भाई, अगर श्री को कुछ हुआ तो काबुल से वापस मत आना, तुम्हारा खून करवा दूंगी मैं इधर.मनोज आगे बोले, आप समझ सकते हैं कि अफगानिस्तान में शूट करना कितना रिस्की था लेकिन अमिताभ बच्चन रियल लोकेशन पर शूट करना चाहते थे.

1992 में रिलीज हुई इस फिल्म की शूटिंग 18 दिनों तक अफगानिस्तान में चली थी. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा काबुल और मजार-ए-शरीफ में हुई थी. उस समय अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट मोहम्मद नजीबुल्लाह ने फिल्म की शूटिंग के लिए तगड़ी सिक्योरिटी प्रदान करवाई थी. अमिताभ ने एक इंटरव्यू में अफगानिस्तान में शूटिंग एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए कहा था कि वहां शूटिंग करना बहुत मजेदार था.

फाइटर जेट प्लेन पूरे आकाश में लगातार मंडरा रहे थे और आर्मी टैंक्स सेट्स के आसपास खड़े थे, वहां ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई युद्ध का मैदान है.आपको बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी के अलावा नागार्जुन, शिल्पा शिरोडकर, डैनी और किरण कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें:- माधुरी दीक्षित ने बड़ी बहनों के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीर, मदर्स डे पर मां को लेकर लिखी ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























