तलाक के बाद कारगिल से सामने आई Aamir Khan और Kiran Rao की पहली तस्वीर, देखकर लगेगा जैसे कुछ हुआ ही नहीं
Aamir Khan Kiran rao: आमिर खान और किरण राव ने बीते हफ्ते ही तलाक का ऐलान किया और अब दोनों की नई तस्वीर लोगों के मन में और भी उलझन पैदा कर रही है.

Aamir Khan Kiran Rao Photos: आमिर खान और किरण राव ने पिछले हफ्ते ही अपने तलाक की बात सोशल मीडिया पर सभी को बताई तो हर कोई कपल के फैसले को सुनकर दंग रह गया था. कोई तो कारण होगा जो दोनों ने प्यार से बंधे इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले लिया. वहीं अब तलाक के ऐलान के एक हफ्ते बाद दोनों की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है उसे देखकर ऐसा लगता है कि मानो दोनों के बीच कुछ हुआ ही नहीं है. दोनों इस तस्वीर में एक साथ खुश दिख रहे हैं. आमिर खान और किरण राव दोनों के चेहरों पर बड़ी सी स्माइल नजर आ रही है.
View this post on Instagram
ये तस्वीर आमिर खान और करीना कपूर की अपकमिंग मूवी लाल सिंह चड्ढा के सेट की है. जिसे साउथ स्टार नागा चैतन्य ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. इसमें नागा चैतन्य भी नजर आ रहे हैं. वो भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. आमिर और नागा दोनों इस फोटो में आर्मी यूनिफॉर्म में हैं.
आमिर और किरण की हुई थी लव मैरिज
जब आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक हुआ तो आमिर उस वक्त टूटे रिश्ते के दर्द में थे. उसी दौरान आमिर और किरण की नजदीकिया बढ़ीं. 5 साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. 2005 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. इस दौरान दोनों एक बेटे आजाद के माता पिता बने. लेकिन शादी के 15 साल बाद दोनों के बीच न जाने किस वजह से इतनी दूरियां आईं कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला तक ले लिया. आमिर और किरण के तलाक के कारणों का अब तक पता नहीं चला है. दोनों बच्चे की ज्वाइंट कस्टडी चाहते हैं ताकि बच्चे को माता पिता दोनों का प्यार मिलता रहे. इसके अलावा बिजनेस के मामलों में दोनों ने जुड़े रहने का फैसला लिया है. बस कुछ खत्म हुआ है तो दोनों के बीच पति-पत्नी का रिश्ता. जिसकी वजह कोई नहीं जानता.
ये भी पढ़ेंः Fighter Movie Shooting Start: तैयार हुआ फाइटर का गैंग, Hrithik Roshan ने Deepika Padukone संग शेयर की पहली तस्वीरें
ये भी पढ़ेंः व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस, मैचिंग हैंड बैग और खुले बाल...Nora Fatehi के स्टाइल से बढ़ गया मुंबई का पारा
Source: IOCL





























