एक्सप्लोरर
66th Filmfare Awards: बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए फराह खान ने जीता अवॉर्ड, 'तान्हाजी' को मिला बेस्ट वीएफएक्स का पुरस्कार
बॉलीवुड निर्देशक, निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान को टेक्निकल फिल्म अवॉर्ड्स शो में फिल्म दिल बेचारा के लिए बेस्ट कोरियॉग्रॉफी अवार्ड मिला है.

66th Filmfare Awards: 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का ऐलान शुरू हो चुका है. बॉलीवुड निर्देशक, निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान को टेक्निकल फिल्म अवॉर्ड्स शो में फिल्म दिल बेचारा के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी अवार्ड मिला है. वहीं, बेस्ट ऐक्शन अवार्ड रमजान बुलुट, आरपी यादव को फिल्म तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर के लिए दिया गया.
फिल्मफेयर का आयोजन इस बार वर्चुअल तरीके से किया जा रहा है. ऐसा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर किया गया है. फराह खान ने अपना 7 वां फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा. यहा देंखें अब तक के filmfare awards 2021 winners list बेस्ट कोरियॉग्रॉफी का अवॉर्ड फराह खान- फिल्म दिल बेचारा बेस्ट ऐक्शन- रमजान बुलुट, आरपी यादव (तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर) बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन- मानसी ध्रुव मेहता (गुलाबो सिताबो) बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- वीरा कपूर ईई (गुलाबो सिताबो) बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- मंगेश उर्मिला धाकड़े (थप्पड़) बेस्ट एडिटिंग- यश पुष्पा रामचंदानी (थप्पड़) बेस्ट साउंड डिजाइन- कामोद खाराड़े (थप्पड़) बेस्ट सिनमेटोग्रॉफी- अविक मुखोपाध्याय (गुलाबो सिताबो) बेस्ट वीएफएक्स- प्रसाद सुतार (तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर) बेस्ट फिल्म (फिक्शन)- अर्जुन बेस्ट एक्ट्रेस: पूर्ति सावरडेकर बेस्ट एक्टर: अरनव बेस्ट फिल्म (पॉपुलर च्वॉइस): देवी बेस्ट फिल्म (नॉन फिक्शन): बैकयार्ड वाइल्डलाइफ सेंचुरी View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL



























