Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: कर्नाटक के नतीजे आए, यूपी-हिमाचल में वोटों की गिनती पर विवाद
Rajya Sabha Elections Result 2024 LIVE: राज्यसभा की 3 राज्यों की 15 सीटों पर आज वोटिंग खत्म हो गई है.

Background
Rajya Sabha Elections Result LIVE: क्रॉस वोटिंग की आशंका के बीच 3 उत्तर प्रदेश, हिमाचल और कर्नाटक की 15 राज्यसभा सीटों सीटों के लिए आज (27 फरवरी, 2024) वोटिंग है. मतदान सुबह 9 बजे से शुरु हो गया है जो शाम 4 बजे तक चलेगा. शाम 5 बजे तक नतीजे आने की संभावना है. यूपी और कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग हो सकती है, वहीं हिमाचल में कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है. 15 राज्यों की 56 सीटों में से 41 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ है, वहीं 3 राज्यों की 15 सीटों पर आज वोटिंग होनी है.
क्रॉस वोटिंग की आशंका को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी यूपी में कोई गलती नहीं करना चाहती हैं. यूपी में आठवें प्रत्याशी संजय सेठ को जिताने में कहीं कोई कमजोरी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए BJP ने विधायकों के नाम व्हिप जारी किया जाएगा. एनडीए के सभी विधायक आज सरकार के आठ मंत्रियों के कक्ष में जुटेंगे. मतदान के लिए पांच-पांच की टोली बनाई गई है. इनके साथ एक-एक प्रभारी की ड्यूटी भी लगाई गई है.
राज्यसभा चुनाव से एक दिन पहले सोमवार रात को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक में आठ विधायक शामिल नहीं हुए. इन विधायकों की अनुपस्थिति को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस ने सभी विधायकों को एक होटल में स्थानांतरित कर दिया. राज्य में पांच उम्मीदवार - अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जी.सी. चंद्रशेखर (सभी कांग्रेस), नारायण बंदगे (भाजपा) और कुपेंद्र रेड्डी (जनता दल सेक्युलर) मैदान में हैं. ‘क्रॉस वोटिंग’ की आशंकाओं के बीच सभी पार्टियों ने मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है.
चुनाव के लिए 8 फरवरी, 2024 को नोटिफिकेशन जारी हुआ था, जिसके बाद 15 फरवरी तक उम्मीदवारों को नामांकन देने की मोहलत दी गई थी. अगले रोज 16 फरवरी को नॉमिनेशंस की स्क्रूटनी की गई थी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी. राज्यसभा के सदस्यों को सीधे तौर पर जनता नहीं चुनती है. वे विधायकों के जरिए चुने जाते हैं. किसी राज्य की विधानसभा के सदस्य सिंगल ट्रांसफरेबल वोट (एसटीवी) सिस्टम के साथ आनुपातिक प्रतिनिधित्व में राज्यसभा चुनाव में मतदान करते हैं. हर विधायक का वोट सिर्फ एक बार गिना जाता है.
Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: हिमाचल में कैसे जीते हर्ष?
हिमाचल में कुल 68 विधायकों ने मतदान किया. कांग्रेस के पास 40 विधायक थे, लेकिन इनमें से छह ने क्रॉस वोटिंग की. ऐसे में कांग्रेस के पास 34 विधायक रह गए. वहीं, बीजेपी के पास निर्दलीय मिलाकर 28 विधायक थे. कांग्रेस के छह विधायकों की क्रॉस वोटिंग से बीजेपी उम्मीदवार के मतों की संख्या बढ़कर 34 हो गई. इसके बाद ड्रॉ के जरिए हर्ष की जीत हुई.
Rajya Sabha Elections 2024 LIVE: हिमाचल में बीजेपी उम्मीदवार की जीत
हिमाचल प्रदेश से चौकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. यहां बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा है. राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद बीजेपी उम्मीदवार की जीत चौकाने वाली है. जीत के बाद बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार गिरने वाली है और जल्द ही भारतीय जनता पार्टी यहां सत्ता में होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















