VIP candidate Results: अमेठी से राहुल पीछे, बेगूसराय से गिरिराज सिंह आगे
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सीट से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ आगे चल रहे है. उत्तर प्रदेश के रामपुर से आजम खान आगे हैं. जया प्रदा पीछे चल रही हैं.

Lok Sabha Elections Results 2019: लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. पहले एक घंटे के रुझानों पर गौर करें तो बीजेपी गठबंधन बढ़त बनाए हुए है. बड़े चेहरे की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से, राजनाथ सिंह लखनऊ से आगे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से आगे हैं जबकि अमेठी से वह पीछे चल रहे हैं. अमेठी में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं. रायबरेली से सोनिया गांधी आगे चल रही हैं.
भोपाल सीट पर दिग्विजय सिंह पीछे हैं और प्रज्ञा ठाकुर आगे चल रही हैं. नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं. बेगूसराय से गिरिराज सिंह आगे हैं और कन्हैया कुमार पीछे हैं. गांधीनगर से अमित शाह, हजारीबाग से जयंत सिन्हा, नोएडा से महेश शर्मा, आसनसोल से बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. आजमगढ़ से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सीट से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ आगे चल रहे है. उत्तर प्रदेश के रामपुर से आजम खान आगे हैं. जया प्रदा पीछे चल रही हैं. मध्य प्रदेश के गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे चल रहे हैं. गोरखपुर से रविकिशन आगे हैं.
बिहार के कटिहार लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी तारीक अनवर से आगे चल रहे हैं. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़ सीट से आगे चल रहे हैं. बारामती सीट से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रीया सुले पीछे चल रही हैं. बठिंडा सीट से हरसिमरत कौन पीछे चल रही हैं. गुरदासपुर से सनी देओल पीछे चल रहे हैं. मुंबई दक्षिण की सीट पर शिवसेना के अरविंद सावंत आगे हैं. मिलिंद देवड़ा दूसरे स्थान पर हैं.
Source: IOCL


















