पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने कहा- गोधरा कांड की तरह पुलवामा हमला भी बीजेपी की साजिश
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शंकर सिंह वाघेला ने मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. गोधरा कांड से तुलना करते हुए कहा कि पुलवामा हमला बीजेपी की साजिश है.

अहमदाबादः लोकसभा चुनावों के बीच गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर हमला बोला है. पुलवामा हमले की तुलना गोधरा कांड से करते हुए वाघेला ने कहा कि जवानों पर हुआ हमला बीजेपी की साजिश है. इस दौरान उन्होंने एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए.
शंकर सिंह वाघेला ने कहा, ''पुलवामा हमले में जिस गाड़ी का इस्तेमाल हुआ, जिसमें विस्फोटक भरे हुए थे उसका शुरुआती रजिस्ट्रेशन गुजरात का था. गोधरा कांड की तरह पुलवामा हमला भी एक तरह की साजिश थी.'' इस दौरान उन्होंने कहा, ''आतंकवाद का उपयोग बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कर रही है.''
बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर वाघेला ने कहा, ''बालाकोट हवाई हमले में किसी की भी मौत नहीं हुई. कोई भी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी यह साबित नहीं कर पाई कि 200 आतंकवादी मारे गए हैं. बालाकोट हवाई हमला एक सुनियोजित साजिश थी. यह होना ही था."
बता दें कि 14 फरवरी को आतंकियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले की एक गाड़ी को अपनी गाड़ी से टकराकर उड़ा दिया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस आतंकी हमले में कई जवान घायल भी हुए थे.
हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित जैश के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे.
मसूद अजहर ग्लोबल आतंकी घोषित, चीन ने नहीं डाला अड़ंगा अब पाकिस्तान को करना होगा गिरफ्तार
भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, देखिए- आखिर कैसे मसूद अजहर अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित हुआ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















