गुजरात के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, विवेक ओबेरॉय का नाम शामिल
इस सूची में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ अभिनेता परेश रावल और हेमा मालिनी के भी नाम हैं. गुजरात की सभी 26 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा.

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आने वाली फिल्म में उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय का नाम गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल है. इस सूची में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ अभिनेता परेश रावल और हेमा मालिनी के भी नाम हैं.
बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग को सौंपी गयी सूची में स्वाभाविक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नाम भी हैं. शाह इस बार गांधीनगर लोकसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. उमंग कुमार निर्देशित 'पीएम नरेंद्र मोदी' इस समय कानूनी अड़चनों का सामना कर रही है.
बीजेपी सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि ओबेरॉय राज्य की अनेक सीटों पर प्रचार करेंगे. गुजरात की सभी 26 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा. अभी ये सारी सीटें बीजेपी के कब्जे में हैं.
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामला: जेटली का राहुल गांधी से सवाल- 'आरजी', 'एपी' और 'एफएएम' कौन हैं?
यह भी देखें
Source: IOCL
















