Delhi Chunav Results Reaction Live: दिल्ली में 26 साल बाद BJP की वापसी! नई दिल्ली सीट से हारे अरविंद केजरीवाल
Delhi Election Result Reactions Live: दिल्ली चुनाव के नतीजों की घोषणा आज कर दी जाएगी. दिल्ली में AAP , BJP और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. AAP बीते 10 साल से सत्ता में है, वहीं BJP 26 साल से बाहर है.

Background
Delhi Election Result 2025 Reactions Live: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. दिल्ली की सभी सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी यानी बुधवार को वोटिंग हुई थी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. जहां आम आदमी पार्टी बीते एक दशक से ज्यादा समय से सत्ता में है, वहीं बीजेपी करीब ढाई दशक से सत्ता से बाहर है और इस बार वापसी की उम्मीद कर रही है.
दिल्ली की कौन सी सीटें हॉट?
दिल्ली की जिन सीटों पर सबकी नजर बनी हुई है, उनमें नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा, पटपड़गंज, बादली, ओखला, मुस्तफाबाद, करावल नगर और ग्रेटर कैलाश शामिल हैं. जहां नई दिल्ली पर अरविंद केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है. वहीं कालका जी सीट आतिशी के सामने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा हैं. इसके अलावा जंगपुरा में मनीष सिसोदिया का मुकाबला कांग्रेस के फरहाद सूरी से है. जबकि करावल नगर से कपिल मिश्रा, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, ओखला से ताहिर हुसैन, बादली से देवेंद्र यादव और मादीपुर से राखी बिड़लान सामने हैं.
दिल्ली में कितनी वोटिंग हुई थी?
दिल्ली में इस बार कुल 60.5 फीसदी वोटिंग हुई थी. इससे पहले 2020 विधानसभा चुनाव में 62.82 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. आप ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. उसने 70 में से 62 सीटें जीत ली थीं जबकि बीजेपी 10 सीटों के भीतर ही सिमट गई थी. कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी. 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में 67 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.
'अब अरविंद केजरीवाल वापस सत्ता में नहीं आ सकते': मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के हाथों में यश है, हमें इन पर गर्व है. सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद और हम सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को धन्यवाद दिया है. अब अरविंद केजरीवाल वापस सत्ता में नहीं आ सकते हैं.
'दिल्ली की जीत ऐसी पार्टियों के लिए सबक है, जो जनता से झूठे वादे करते हैं': जगदंबिका पाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि दिल्ली की जीत ऐसी पार्टियों के लिए एक सबक है, जो जनता से झूठे वादे करते हैं और उनको पूरा नहीं करते हैं...यह दिल्ली की जनता का विवेकपूर्ण निर्णय है. मैं सबको बधाई देना चाहता हूं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















