Assembly Election 2023 Live: मिजोरम में 77.04 तो छत्तीसगढ़ में 71 प्रतिशत वोटिंग, क्या एमपी, राजस्थान और तेलंगाना में भी युवा वोटर तोड़ेंगे रिकॉर्ड?
Assembly Election 2023 : मिजोरम और छत्तीसगढ़ में 70% से अधिक वोटिंग के पीछे की एक बड़ी वजह युवा वोटरों को माना जा रहा है. दोनों जगह इस बार पहले वोटर्स की संख्या ज्यादा थी और वह मतदान में शामिल हुए.

Background
Assembly Election 2023 Live Update: मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटों के लिए और छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों के लिए मतदान मंगलवार (7 नवंबर) को संपन्न हुआ. मिजोरम में इस बार वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यहां ओवरऑल वोटिंग का प्रतिशत 77.04 रहा, जिसे अच्छा माना जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में वोटिंग प्रतिशत 71 रहा. यहां भी मतदाता बढ़चढ़कर मतदान केंद्रों तक पहुंचे.
इन दोनों जगह मतदान के बाद वोटिंग का अगला पड़ाव 17 नवंबर को है. 17 नवंबर को जहां एक तरफ मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के तहत बाकी बची 70 सीटों पर मतदान होगा. फिलहाल मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. प्रदेश में हर पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.
राजस्थान के वोटरों की भी होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव का अगला पड़ाव राजस्थान होगा. यहां 25 नवंबर को विधानसभा की 200 सीटों के लिए मतदान होगा. यहां फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस जहां अपने काम के दम पर दोबारा सत्ता में आने और इतिहास बदलने का दावा कर रही है, तो वहीं बीजेपी करप्शन के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए सत्ता में लौटने की बात कह रही है.
तेलंगाना में होगा आखिरी पड़ाव
चुनावी गाड़ी का आखिरी पड़ाव तेलंगाना होगा. यहां पर वोटिंग 30 नवंबर को है. तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए मतदान होना है. फिलहाल यहां चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया चालू है. अभी तक 100 से अधिक उम्मीदवार अपना नामांकन फॉर्म जमा कर चुके हैं. यहां बीआरएस की सरकार है और के. चंद्रशेखर राव सीएम हैं.
ये भी पढ़ें
'नरसंहार जैसी आक्रामकता पर...', इजरायल-हमास जंग पर बोले केरल के सीएम पिनराई विजयन
MP Election 2023: पीएम ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश के गुना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर कहा, "INDIA गठबंधन के एक बड़े नेता 'घमंडिया गठबंधन' ने कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उन्हें शर्म नहीं आती. INDIA गठबंधन का कोई भी नेता नहीं जिसने इसके खिलाफ एक भी शब्द कहा हो, जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं?..."
#WATCH | Guna, Madhya Pradesh: On Bihar CM Nitish Kumar's statement, PM Narendra Modi says, "A big leader of the INDI alliance, 'Ghamandiya Gathbandhan' used indecent language for women inside Assembly yesterday. They are not ashamed. No leader of the INDI alliance said a single… pic.twitter.com/nUbYRqJFa7
— ANI (@ANI) November 8, 2023
MP Election 2023: प्रियंका ने बीजेपी पर किया हमला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश के सांवेर में बुधवार (8 नवंबर) को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "यहां 'उल्टे हनुमान जी' का एक लोकप्रिय मंदिर है. 2018 में आपने एमपी में सरकार चुनी, जिस तरह अहिरावण ने भगवान राम और लक्ष्मण को धोखा दिया था, उसी तरह आपको (जनता को) धोखा दिया गया था. कुछ बहरूपियों ने छल-कपट करके आप की सरकार का अपमान किया. आज यदि आप हनुमान जी की तरह नहीं बनेंगे और अपने लिए नहीं लड़ेंगे, तो कौन करेगा? 3 साल से आप उस सरकार के हाथों पीड़ित हो रहे हैं जिसका चुनाव आपने नहीं किया."
#WATCH | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra addresses a public rally in Madhya Pradesh's Sanwer
— ANI (@ANI) November 8, 2023
"There is a popular temple of 'Ulte Hanuman ji' here...In 2018, you elected a government in MP. The way Ahiravan had deceived Lord Ram and Laxman, the same way you (the… pic.twitter.com/VYPqGY8L8e
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















