Assembly Election 2023 Live: वीआईपी जिला दुर्ग में आज पीएम मोदी करेंगे बड़ी जनसभा, 6 विधानसभा उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट
Assembly Election 2023 Latest News: वोटिंग के दिन नजदीक आते ही राजस्थान में अब सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस से अलग यहां छोटे दलों ने भी अब अपने प्रत्याशी घोषित करने शुरू कर दिए हैं.

Background
Assembly Election 2023 Live Update: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार को आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. पार्टी ने सूरतगढ़ से महेंद्र भादू, रायसिंहनगर से जसप्रीत कौर, हवामहल विधानसभा से तारुषा पाराशर, लालसोट से द्वारिका प्रसाद और सवाई माधोपुर से ब्रह्म सिंह गुर्जर को टिकट दिया है.
इससे पहले शुक्रवार को बीएसपी ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी ने नाथद्वारा से विधानसभा अध्यक्ष और दिग्गज कांग्रेस नेता सीपी जोशी के खिलाफ बाबू लाल साल्वी को मैदान में उतारा है.
आप ने भी जारी की थी दूसरी लिस्ट
बता दें कि इससे पहले रविवार (29 अक्टूबर) को आम आदमी पार्टी ने भी 21 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम थे. AAP की दूसरी लिस्ट में बीकानेर पश्चिम से मनीष शर्मा को टिकट दिया गया है. बेहरोर से हरदान सिंह गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया है. संचौर से रामलाल विश्नोई, खानपुर से दीपेश सोनी को जगह मिली है.
रालोपा ने भी उतारे हैं 10 कैंडिडेट्स
राजस्थान में पिछले तीन दिनों तीन छोटे दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. शनिवार (28 अक्टूबर) को हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) ने भी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. प्रत्याशियों की सूची में खुद हनुमान बेनीवाल का भी नाम था. अभी बेनिवाल सांसद हैं. हालांकि इस लिस्ट में पार्टी के संस्थापक हनुमान बेनीवाल के भाई का नाम शामिल नहीं है.
दोनों ही दल देते हैं कई सीटों पर टक्कर
आपको बता दें कि राजस्थान की सियासत में कई साल से बसपा और रालोपा की मौजूदगी है. दोनों ही दल यहां किसी न किसी सीट पर जीत दर्ज करती आ रही है, जबकि कई सीट ऐसी हैं जहां पर इन दोनों दलों के उम्मीदवार कड़ी टक्कर यानी दूसरे स्थान पर आते रहे हैं.
25 नवंबर को होना है मतदान
राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 200 सदस्यीय सदन में 99 सीटें जीतीं थीं, जबकि भाजपा ने 73 सीटें जीतीं थीं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Election 2023: वसुंधरा राजे ने प्रियंका गांधी पर किया हमला
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रियंका गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने जयपुर में एक कार्यक्रम में कहा, "कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी ने यहां का दौरा किया था. अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने महिलाओं के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की. अगर राजस्थान सरकार की 'नारी शक्ति' योजना से महिलाओं को फायदा हुआ होता तो उन्हें चिंता व्यक्त नहीं करनी पड़ती. वो उनके भाई जब भी यहां आते हैं तो राजस्थान की जनता से कुछ न कुछ वादा करते हैं लेकिन ये जरूरी नहीं कि वो अपना वादा निभाएंगे भी. 5 साल बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की वजह से लोग डरे हुए हैं."
#WATCH | BJP leader & former Rajasthan CM Vasundhara Raje at an event in Jaipur, says," A few days ago Priyanka Gandhi visited here. During her visit, she expressed her concern towards women....If they (Rajasthan govt) had extended the 'Nari Shakti' scheme it would have… pic.twitter.com/5niBhUfdw6
— ANI (@ANI) October 30, 2023
Uttar Pradesh Politics: साइकिल यात्रा में शामिल हुए अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के फ्रंटल संगठन समाजवादी लोहिया वाहिनी की ओर चल रही राज्यव्यापी 'साइकिल यात्रा' में लखनऊ में भाग लिया.
VIDEO | Samajwadi Party chief @yadavakhilesh takes part in Lucknow in the ongoing statewide 'cycle yatra' undertaken by the party’s frontal organisation, Samajwadi Lohia Vahini. pic.twitter.com/AW0EelUQpC
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2023
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















