दिल्ली ही नहीं, दुनिया में है दिल्ली यूनिवर्सिटी की गूंज... आंग सांग सू की से रेखा गुप्ता तक, काफी लंबी है ये फेहरिस्त
दिल्ली यूनिवर्सिटी का नाम सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी जाना जाता है. वहीं एक नोबल पुरस्कार विजेता भी यहां से पढ़ चुकी है. ऐसे में पढ़िए की हस्तियों ने यहां से की है पढ़ाई.

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से पढ़े कई लोग आज न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. इस विश्वविद्यालय से पढ़े छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की नई मिसाल कायम कर रहे हैं. आइए जानते हैं दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़े कई प्रमुख हस्तियों के बारे में. इनमें से एक को मिल चुका है नोबल पुरस्कार.
रेखा गुप्ता (दिल्ली की नई सीएम)
दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने भी अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के ही एक कॉलेज से की है. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने बीकॉम और एलएलबी की हुई है. उन्होंने बीकॉम की डिग्री दौलत राम कॉलेज से ली है. जबकि चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से उन्होंने लॉ की पढ़ाई पूरी की है. रेखा गुप्ता ने राजनीति में अपनी यात्रा छात्र जीवन से ही शुरू कर दी थी. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सक्रिय सदस्य रही हैं और संगठनात्मक कार्यों में उनकी मजबूत पकड़ रही है.साल 1996-97 में वे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की महासचिव और फिर अध्यक्ष बनीं. इसके बाद, 2003-2004 तक उन्होंने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा दिल्ली राज्य की सचिव के रूप में कार्य किया.
आंग सान सू की
साल 1991 में सू को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया था. सू की की मां देश की अहम राजनीतिक महिला थीं और म्यांमार की नई सरकार में उनका कद काफी बड़ा था. साल 1960 में सू की मां को भारत और नेपाल का राजदूत नियुक्त किया गया था. इसी दौरान सू की भारत आईं थी. उन्होंने दिल्ली स्थित जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की और फिर लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की. साल 1964 में उन्होंने राजनीति में ग्रेजुएशन किया.
अमिताभ बच्चन (अभिनेता)
बॉलीवुड के शहंशाह, अमिताभ बच्चन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शेरवुड कॉलेज से अपनी पढ़ाई की थी. वे आज दुनियाभर में एक नामी अभिनेता के रूप में पहचाने जाते हैं.
शाहरुख खान (अभिनेता)
शाहरुख खान, बॉलीवुड के किंग खान, दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के छात्र रहे हैं. वे आज फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं.
अरुंधति रॉय (लेखिका)
बुकर पुरस्कार विजेता लेखक अरुंधति रॉय ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा प्राप्त की. उनकी किताब "गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स" ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई.
अरुण जेटली (पूर्व वित्त मंत्री)
भारत के पूर्व वित्त मंत्री, अरुण जेटली ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपनी पढ़ाई की थी. उन्होंने भारतीय राजनीति और आर्थिक मामलों में बड़ा योगदान दिया.
कोमल अमरोही (पत्रकार)
जानी मानी पत्रकार कोमल अमरोही ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की. वे आज मीडिया इंडस्ट्री की एक प्रमुख शख्सियत हैं.
श्रीमती सुषमा स्वराज (राजनीतिज्ञ)
भारत की पूर्व विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज, भी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा रही हैं. वे भारतीय राजनीति की दिग्गज नेता के रूप में मानी जाती थीं.
किरण राव (फिल्म निर्माता)
बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्माता किरन राव ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई की थी. वे आमिर खान की पत्नी भी रह चुकी हैं.
अजय बंगा (सीईओ, मास्टरकार्ड)
अजय बंगा, जो कि मास्टरकार्ड के सीईओ हैं, दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के छात्र रहे हैं. वे आज विश्वभर में एक प्रसिद्ध उद्योगपति हैं.
वीरेंद्र सहवाग (क्रिकेटर)
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भी दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं. उनका क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा और वे आज भी क्रिकेट की दुनिया में एक प्रेरणा स्रोत हैं.
यह भी पढ़ें: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री, जान लीजिए कहां से की है पढ़ाई और किस चीज में है डिग्री
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI