कनाडा हाई कमीशन में निकली शानदार नौकरी, HR और Finance में मिल रहा मौका, इतनी मिलेगी सैलरी
भारत में कनाडा हाई कमीशन की तरफ से तीन पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

अगर आप एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं और विदेशी मिशन में काम करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. भारत में कनाडा हाई कमीशन ने Common Services Assistant (HR/Finance) के पदों पर भर्ती निकाली है. यहां कुल 3 पदों पर नियुक्ति की जाएगी 2 पद मानव संसाधन (HR) और 1 पद फाइनेंस विभाग के लिए है. खास बात यह है कि इन पदों पर चयन होने पर सालाना INR 7,95,350 की सैलरी दी जाएगी, साथ ही एक महीने की सैलरी के बराबर बोनस भी मिलेगा.
किस पद के लिए क्या जरूरी है?
HR असिस्टेंट पद (2 पद): इस पद पर चुने गए उम्मीदवार को HR डेटा को संभालने, रिपोर्ट तैयार करने और ऑफिसियल पॉलिसी के पालन में मदद करनी होगी. साथ ही प्रोसेस सुधारने और कर्मचारियों की जानकारी के प्रबंधन में सहयोग करना होगा.
फाइनेंस असिस्टेंट पद (1 पद): इस पद पर नियुक्त व्यक्ति को बजट प्रबंधन, लेनदेन की निगरानी और बैंकिंग ऑपरेशन्स में सहायता करनी होगी. SAP सॉफ्टवेयर में काम करने का अनुभव होना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
क्या होते हैं 3D Jobs? विदेशों में मिलती है अच्छी कमाई, लेकिन काम होता है मुश्किल
आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम डेट 25 मई 2025 रात 11:59 बजे (भारतीय समयानुसार) है. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा.
योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन, जिसमें अकाउंटेंसी या फाइनेंस विषय जरूर हो. अंग्रेजी में लिखना और बोलना जरूरी है. हिंदी बोलना आना चाहिए. HR पद के लिए 2 साल का HR डेटा सॉफ्टवेयर का अनुभव और फाइनेंस पद के लिए SAP का अनुभव जरूरी है.
क्या मिलेंगे फायदे?
सालाना परफॉर्मेंस के आधार पर सैलरी बढ़ेगी.
ओवरटाइम का भी भुगतान होगा.
कैसे करें आवेदन?
आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है. ध्यान रहे कि सभी जरूरी दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करें, क्योंकि बाद में कोई जानकारी नहीं मांगी जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























