TSPSC Recruitment 2022: तेलंगाना सरकार ने 2910 पद पर भर्ती के लिए जारी किया नया नोटिफिकेशन, पढ़ें पूरी खबर
TSPSC Recruitment 2022: इस भर्ती प्रकिया के तहत 663 पदों पर ग्रुप-2, 1,373 पदों पर ग्रुप-3 सहित कुल 2910 पदों पर भर्तियां की जाएगी.

TSPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. तेलंगाना सरकार ने मंगलवार को नया नोटिफकेशन जारी किया है जिसमें उन्हें 2910 पदों पर भर्ती के आवेदन निकाला है. यह आवेदन ग्रुप-2 और ग्रुप-3 के तहत की जाएगी. तेलंगाना के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहां है कि पिछले 3 महीनों में अब तक 52,460 से अधिक नौकरियों को अधिसूचित जारी किया गया है. जो कि रोजगार के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. भर्ती संबंधित और अधिक डिटेल्स जल्द ही जारी कर दी जाएगी.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रकिया के तहत 663 पदों पर ग्रुप-2, 1,373 पदों पर ग्रुप-3 सहित कुल 2910 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
- कृषि आयुक्त के पद के लिए 347, कृषि विपणन निदेशक के लिए 12, बागवानी निदेशक के पद के लिए 21, सहकारिता के आयुक्त और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार के पद के लिए 99, तेलंगाना राज्य भंडारण के पद के लिए 25 पद हैं. निगम, सरकार के मुख्य विद्युत निरीक्षक में 11, मत्स्य पालन आयुक्त के पद के लिए 15 और पशु चिकित्सा और पशुपालन निदेशक के पद के लिए 294.
- ग्रुप II सेवाओं के तहत रिक्तियों में वित्त विभाग (25 पद), सामान्य प्रशासन (165), उद्योग और वाणिज्य (38), श्रम और रोजगार (9), कानून विभाग (6), विधायी सचिवालय (15), नगर प्रशासन शामिल हैं। और शहरी विकास (11), पंचायत राज और ग्रामीण विकास (126) और राजस्व (268).
- ग्रुप- III सेवाओं के तहत 1,373 रिक्तियों में कृषि और सहकारिता विभाग, टीएस बीज और जैविक प्रमाणन प्राधिकरण, पशुपालन, डायरी विकास और मत्स्य पालन, बीसी कल्याण, ऊर्जा, पर्यावरण, वन, विज्ञान और टी, टीएस प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वित्त और नागरिक विभाग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























