SEBI Grade A Recruitment 2022: इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट युवाओं के लिए यहां निकली वैकेंसी, मिलेगी 80 हजार से अधिक सैलरी
SEBI Grade A Recruitment 2022: सेबी में सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम के लिए अधिकारी ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों (SEBI Grade A Recruitment 2022) वैकेंसी निकली है. यहां देखें डिटेल्स...
SEBI Grade A Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम के लिए अधिकारी ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों (SEBI Grade A Recruitment 2022) पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवदेन की प्रकिया 14 जुलाई यानी आज से शुरू हो गई है. इन पदों आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 24 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें. उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
जानें महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की शुरुआत तिथि-14 जुलाई 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2022
वैकेंसी डिटेल्स
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) – 24
यूआर- 11
ओबीसी – 5
एससी – 4
एसटी – 3
ईडब्ल्यूएस – 1
जानें शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता (न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि) के साथ किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री या किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जेनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और एससी , एसटी , पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा.
जानें वेतन
ग्रेड ए में अधिकारियों का वेतनमान 44500-2500(4)-54500-2850(7)-74450-EB-2850(4)-85850- 3300(1)-89150 (17 वर्ष) है.
चयन प्रक्रिया
चरण I – ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा जिसमें प्रत्येक 100 अंकों के दो पेपर शामिल हैं. वहीं चरण II – 100-100 अंकों के दो पेपरों की ऑनलाइन परीक्षा होगा. उसके बाद चरण III – इंटरव्यू लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI