JEE Advanced 2018: 2 मई से रजिस्ट्रेशन, 20 मई को होगा एग्जाम
JEE Advanced 2018: इस साल 10,43,739 स्टूडेंट्स ने JEE Main का एग्जाम दिया था, जिनमें से 2,31,024 स्टूडेंट्स JEE Advanced के एग्जाम के लिए पास हुए हैं.

CBSE ने सोमवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) Main 2018 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक JEE Main के रिजल्ट आने के बाद बुधवार 2 मई, 2018 से JEE Advanced के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. JEE Main एग्जामिनेशन को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर 7 मई शाम 5 बजे तक JEE Advanced के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
इस साल 10,43,739 स्टूडेंट्स ने JEE Main का एग्जाम दिया था, जिनमें से 2,31,024 स्टूडेंट्स JEE Advanced के एग्जाम के लिए पास हुए हैं. वहीं बात अगर साल 2017 की करें तो 2,20,000 स्टूडेंट्स JEE Advanced एग्जाम क्वालीफाई करने में कामयाब हुए थे. JEE Advanced एग्जाम IITs में एडमिशन के लिए लिया जाता है.
CBSE JEE Advanced 2018 का एग्जाम 20 मई को लेने जा रहा है. JEE Advanced एग्जाम वही स्टूडेंट्स दे पाएंगे, जिन्होंने अपने बोर्ड एग्जाम में कम से कम 75% मार्क्स स्कोर किए होंगे.
JEE Advanced के जरिए इन प्रोग्राम में मिलता है एडमिशन
BTech: 4 साल बैचलर ऑफ साइंस: 4 साल BArch: 5 years डुअल डिग्री BTech-MTech: 5 years डुअल डिग्री BS-MS: 5 years इंटीग्रेटिड MTech: 5 years इंटीग्रेटिड MSc: 5 years
JEE Advanced 2018 के रिजल्ट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक 10 जून 2018 को JEE Advanced एग्जामिनेश 2018 के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ कैंडिडेट्स का कैटेगरी वाइज ऑल इंडिया रैंक भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस

