Veer Gatha Project: सीबीएसई ने लॉन्च किया वीर गाथा प्रोजेक्ट 2.0, हर स्कूल से मांगे 4 छात्रों के नाम
Veer Gatha Project 2.0: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वीर गाथा परियोजना 2.0 के लिए इंट्री मांगी हैं. इस योजना का उद्देश्य वीरता पुरस्कार विजेताओं के जीवन की कहानियों पर प्रोजेक्ट करने होंगे.

CBSE Veer Gatha Project: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (CBSE) ने वीर गाथा परियोजना 2.0 (Veer Gatha Project 2.0) शुरू की है. इस योजना के तहत सीबीएसई से संबंधित स्कूलों के छात्रों को वीरता पुरस्कार विजेताओं पर विभिन्न प्रोजेक्ट शुरू करने होंगे और बेस्ट प्रोजेक्ट्स को रक्षा और शिक्षा मंत्रालयो द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वीर गाथा परियोजना 2.0 के लिए इंट्री मांगी हैं. इस योजना का उद्देश्य वीरता पुरस्कार विजेताओं के जीवन की कहानियों पर प्रोजेक्ट करने होंगे. बता दें कि इन वीरता पुरस्कारों की घोषणा साल में दो बार गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की जाती है.
वीर गाथा परियोजना के दूसरे एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं. प्रोजेक्ट वीर गाथा का पहला एडिशन अगस्त 2021 से जनवरी 2022 तक आयोजित किया गया था. यह सीबीएसई और राज्य बोर्डों से संबद्ध स्कूलों के लिए आयोजित किया जाता है. इसके तहत छात्रों को अलग-अलग प्रोजेक्ट करने होते हैं. वीरता पुरस्कार विजेताओं पर बेस्ट प्रोजेक्ट्स को रक्षा और शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.
बच्चों को क्या करना होगा प्रोजेक्ट्स में
- कक्षा 3 से 5वीं के लिए छात्रों को कविता/पैराग्राफ (150 शब्द)/कहानी (150 शब्द)/पेंटिंग/ड्राइंग/वीडियो बनाकर जमा करना होगा.
- कक्षा 6 से 8 तक छात्रों को कविता/निबंध (300 शब्द)/कहानी (300 शब्द) पेंटिंग/ड्राइंग/वीडियो बनाना होगा.
- कक्षा 9वीं से 10वीं तक के छात्रों को कविता/निबंध (750 शब्द)/कहानी (750 शब्द) पेंटिंग/ड्राइंग/वीडियो बनाना होगा.
वीर गाथा परियोजना 2.0 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- फिर लेटेस्ट वीर गाथा परियोजना 2.0 ऑप्शन पर जाएं.
- प्रोजेक्ट वीर गाथा वर्जन-2 लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन करने के लिए क्लिक करें.
- इसके बाद अपनी डिटेल भरें.
यह भी पढ़ें-
UP के इस स्कूल में निराले ढंग से पढ़ाई जाती है ABCD, यहां A से Apple नहीं, A से Arjun होता है
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















