बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी की इस भर्ती परीक्षा की Answer Key, यहां क्लिक कर करें डाउनलोड
बिहार लोक सेवा आयोग ने लोअर डिवीजन क्लर्क और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है.

बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने एलबीसी यानी लोअर डिवीजन क्लर्क और एमवीआई यानी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के लिए आंसर की को जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर पाएंगे.
आयोग द्वारा मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 5 मार्च 2022 और 6 मार्च 2022 को आयोजित हुई थी और वहीं, लोअर डिविजन क्लर्क पदों के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा 26 फरवरी 2022 को आयोजित हुई थी. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन उम्मीदवारों को मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर परीक्षा के किसी भी सवाल या जवाब से आपत्ति है, वह 12 अप्रैल 2022 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपनी आपत्ति को दर्ज करा सकते है. लोअर डिविजन क्लर्क परीक्षा के लिए आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है.इस भर्ती अभियान के तहत बिहार में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 90 पदों पर और लोअर डिविजन क्लर्क के 24 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
जानिए कैसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है आंसर की
- सबसे पहले उम्मीदवार बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जायें.
- इसके बाद होम पेज पर दिख रहे मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर या लोअर डिविजन क्लर्क प्रोविजनल आंसर की के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- अब उम्मीदवारों के सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा.
- आखिर में उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
RBI में निकली अधिकारियों के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, यहां है पूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















