JKPSC की ये परीक्षाएं 8 अप्रैल से होंगी शुरू, बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री, यहां देखें शेड्यूल
जेकेपीएससी यानी जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने जेकेपीएससी कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम मेन्स 2022 की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है.

जेकेपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, मेन्स, 2022 के लिए परीक्षा अप्रैल में आयोजित कराई जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है.
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आयोग ने अब नई जेकेपीएससी सीसीई मेन्स परीक्षा की तिथि का एलान किया है और यह परीक्षा 8 से लेकर के 17 अप्रैल, 2022 तक आयोजित होनी है. नई डेट शीट के मुताबिक, जेकेपीएससी सीसीई मेन्स की परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी.
ये हैं परीक्षा की तारीखें
- 8 अप्रैल, 2022 - क्वालीफाइंग पेपर (अंग्रेजी).
- 9 अप्रैल, 2022 पेपर 1 - निबंध.
- 11 अप्रैल, 2022 - पेपर 2 - सामान्य अध्ययन I.
- 12 अप्रैल, 2022 - पेपर 3 - सामान्य अध्ययन II.
- 13 अप्रैल, 2022 - पेपर 4 - सामान्य अध्ययन III.
- 15 अप्रैल 15, 2022 - पेपर 5 - सामान्य अध्ययन IV.
- 16 अप्रैल, 2022 पेपर 6 - वैकल्पिक पेपर I.
- 17 अप्रैल, 2022 पेपर 7 - वैकल्पिक पेपर II.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर 'व्हाट्स न्यू' के तहत 'एडमिट कार्ड फॉर कंबाइंड कॉम्पिटिटिव (मेंस) एग्जामिनेशन, 2021' के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार अपना जेकेपीएससी सीसीई मेन्स रोल नंबर को दर्ज करें.
- आखिर में उम्मीदवार का जेकेपीएससी सीसीई मेन्स 2022 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जायेगा.
- अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
बिना एडमिट कार्ड एंट्री नहीं
उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड को लेकर जाना होगा, बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी. जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग, जेकेपीएससी जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं, पुलिस सेवाओं और लेखा सेवाओं में भर्ती के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है.
BPSC ने घोषित की इस परीक्षा की तारीख, ऐसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
युवाओं के लिए खुशखबरी: जल्द यूपी पुलिस में होगी बंपर पदों पर भर्तियां, शासन ने दी मंजूरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























