(Source: Poll of Polls)
बिहार STET 2025 के लिए आवेदन शुरू, इस डेट तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, ये है तरीका
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने STET 2025 के लिए आवेदन की नई तारीखें जारी कर दी हैं. उम्मीदवार 19 से 29 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए आवेदन की नई तारीखें जारी कर दी हैं. अब इच्छुक उम्मीदवार 19 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक आवेदन कर पाएंगे. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
कब होगा आवेदन और परीक्षा?
बीएसईबी ने अपने नोटिस में बताया है कि 19 सितंबर से 29 सितंबर रात 11 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे. इससे पहले आवेदन 11 से 19 सितंबर के बीच होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से डेट्स को आगे बढ़ाना पड़ा. अब परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. इसके परिणाम नवंबर में घोषित किए जाएंगे.
आवेदन कहां करें?
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com या bsebstet.org पर जाएं. यहां से फॉर्म भरकर ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी.
परीक्षा के लिए योग्यता
बिहार एसटीईटी परीक्षा दो हिस्सों में होती है – पेपर 1 (माध्यमिक शिक्षक) और पेपर 2 (उच्च माध्यमिक शिक्षक). पेपर 1 (माध्यमिक स्तर) – उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री और बीएड होना चाहिए. पोस्ट ग्रेजुएशन वाले भी आवेदन कर सकते हैं. पेपर 2 (उच्च माध्यमिक स्तर) – मास्टर्स डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और बीएड/बीए/बीएड जैसी डिग्री जरूरी है. कुछ विषयों में बीएड की अनिवार्यता से छूट भी दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना होगा.
आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 2: इसके बाद अपनी बेसिक जानकारी भरकर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं.
स्टेप 3: अब उम्मीदवार लॉगिन करके पूरा आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: फिर पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 5: इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें.
स्टेप 6: अब सबमिशन से पहले फॉर्म का प्रीव्यू चेक करें.
स्टेप 7: फिर आवेदन सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- योग, आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान: पतंजलि का दावा- बेजोड़ है कॉलेज की शिक्षा, छोड़ा वैश्विक प्रभाव
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























