Mumbai Rains LIVE Updates: मुंबई में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना, कई इलाके हुए जलमग्न, जानिए- मौसम का ताजा अपडेट
Mumbai Rains LIVE Updates: मुंबई में मंगलवार यानी आज से पूरे हफ्ते जमकर मेघ गरजेंगे और बादल बरसेंगे. IMD ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है.वहीं बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है.
Background
Mumbai Rains LIVE: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार, यानी आज से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि मंगलवार से इस पूरे हफ्ते शहर में भारी बारिश होगी. मुंबई के अलावा मौसम विभाग ने ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, बीड, लातूर, जालना, परभणी और कई अन्य क्षेत्रों के लिए भी अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के मुताबकि सोमवार 6 बजे के बाद भी नवी मुंबई समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई. आईएमडी ने अब शहर में येलो अलर्ट की जगह ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में मुंबई में भारी बारिश होगी. स्वतंत्र मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि मुंबई में पिछले सप्ताह की तरह फिर से तीन अंकों की बारिश हो सकती है, एक अधिकारी ने कहा है कि हालांकि मंगलवार को मध्यम बारिश की उम्मीद है, लेकिन हफ्ते के आखिर में शहर में भारी बारिश होगी.
वहीं भारी बारिश के दौरान अंधेरी में यातायात को लेकर परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. भारी बारिश के बाद यहां बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, क्योंकि यह एक निचला इलाका है. और एक पुरानी बाढ़ वाली जगह है. अंधेरी सबवे अंधेरी पूर्व को पश्चिम से जोड़ता है. आईएमडी के अनुसार, 8 जुलाई तक कोंकण क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
मुंबई में जहां पूरे हफ्ते बारिश की संभावना जताई जा रही है तो वहीं मुख्यमंत्री मुंबई के हालात पर भी पैनी नजर रखे हुए हैं. जिले में भारी बारिश के चलते कुछ नदियां चेतावनी के स्तर पर पहुंच गई हैं और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि कुंडलिका नदी चेतावनी के स्तर को पार कर चुकी है और अंबा, सावित्री, पातालगंगा, उल्हास और गढ़ी नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर से थोड़ा नीचे है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर और जल संसाधन विभाग को सतर्क रहने और उचित सावधानी बरतने के निर्देश दिए क्योंकि जगबुड़ी और काजली नदियों का पानी चेतावनी स्तर पर बह रहा है.मुख्यमंत्री ने चिपलून के हालात पर पैनी नजर रखने और नागरिकों को बार-बार निर्देश देकर आगाह करने के भी निर्देश दिए.
उल्वे मार्ग बारिश की वजह से हुआ ब्लॉक
नवी मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. वहीं इस बीच मंगलवार को भीषण जलजमाव के कारण उल्वे मार्ग ब्लॉक हो गया
मुंबई के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात
कोलाबा और सांताक्रूज दोनों वेधशालाओं ने मंगलवार को सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में क्रमशः तीन अंकों, 117 मिमी और 124 मिमी में बारिश दर्ज की. सायन, मुलुंड, चेंबूर, अंधेरी पूर्व, मलाड पूर्व में पाटनवाड़ी और कांदिवली सहित मुंबई के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
Source: IOCL























