एक्सप्लोरर
Lalbaugcha Raja Dan: लालबाग के राजा की खुली दान पेटी, तीसरे दिन के चढ़ावे में आए इतने लाख रुपये, सोने-चांदी
Lalbaugcha Raja Donation: मुंबई के लालबाग में हर तरह गणपति के भक्तों की भीड़ नजर आ रही है. इस बीच जानिए तीसरे दिन लालबागचा राजा को कितना चढ़ावा मिला है.
लालबाग के राजा की खुली दानपेटी
1/6

लालबाग के राजा को गणपति उत्सव के तीसरे दिन की दान और चढ़ावे की गिनती पूरी कर ली गई है. इस अवधि में कुल 57,70,000 रुपये की नगद राशि प्राप्त हुई. इसके अलावा भक्तों द्वारा 159.700 ग्राम सोना और 7,152 ग्राम चांदी का भी चढ़ावा अर्पित किया गया.
2/6

मुंबई के प्रतिष्ठित लालबागचा राजा को गणेशोत्सव 2024 के पहले दिन गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 48.30 लाख रुपये का दान मिला था. इसके साथ ही 255.80 ग्राम सोना और 5,024 ग्राम चांदी का भी दान प्राप्त हुआ.
Published at : 10 Sep 2024 05:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























