Watch: मुंबई लोकल ट्रेन में लड़कों ने बांधा ऐसा समां, सुर से सुर मिलाने से खुद को नहीं रोक पाए यात्री, देखें वीडियो
Mumbai Local Train Viral Video: दो लड़कों ने मुंबई की लोकल ट्रेन के अंदर अपनी गायकी से कुछ ऐसा समां बांधा की बाकी यात्री खुद को रोक नहीं पाए और वे भी लड़कों के साथ सुर में सुर मिलाने लगे.

Mumbai Local Train Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. कभी-कभी लोकल ट्रेन में अतरंगी नजारे भी देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर लोटपोट हो जाते हैं और कभी-कभी ट्रेन में टैलेंट देखने को मिलता है. हाल ही में मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्रेन के अंदर कुछ दोस्त जबरदस्त सुर लगाते हुए देखा जा सकता है. ट्रेन में सफर करने वाले लड़कों ने मुंबई की लोकल ट्रेन में अपनी गायकी से कुछ ऐसा समां बांधा कि बाकी यात्री खुद को रोक नहीं पाए और वे भी लड़कों के साथ सुर में सुर मिलाने लगे.
बता दें कि इस वीडियो को _aamchi_mumbai_ नाम के एक अकाउंट होल्डर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के मुंबई की लोकल ट्रेन में गिटार लेकर सफर कर रहे हैं. सफर के दौरान एक लड़का गिटार बजाने लगता है तो दूसरा लड़का गाना गाने लगता है. जिसके बाद दोनों लड़के 'क्या हुआ तेरा वादा' गाना गाने लगते हैं. दोनों लड़कों ने अपनी गायकी से ऐसा समां बांधा कि बाकी यात्री भी खूद को नहीं रोक सके और सुर में सुर मिला कर गाने लगे.
यात्री भी झूमने लगे गानों पर
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई की लोकल ट्रेन में दो लड़कों के साथ-साथ सफर करने वाले और यात्री भी उनके साथ जोर-जोर से गाना गाने लगते हैं. बता दें कि शुरुआत में तो सभी यात्री उन्हें देख रहे थे, लेकिन उनके सुर को देखने के बाद वह लोग खुद को रोक नहीं सके और उनके साथ गाना गुनगुनाने लगे. बता दें कि इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया रिएक्शन
वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ताबातोड़ प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'वाह क्या बात है, माहौल बना दिए.' तो एक अन्य ने लिखा है, 'अरे फोन रखो सारे, इस मोमेंट्स को एंजॉय करो.' इस तरह से बाकी यूजर भी वीडियो पर दिल और फायर इमोजी कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: आसान नहीं है मुंबई लोकल ट्रेन का सफर! लोगों की भीड़ देखकर नहीं होगा यकीन, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















