एक्सप्लोरर
पोस्ट डेटेड चेक और स्टेल चेक में क्या है अंतर, जान लेंगे तो नहीं होगी परेशानी
चेक कई तरह के होते हैं और यह अलग अलग उद्देश्य के लिए काम आते हैं. पोस्ट डेटेड चेक और स्टेल चेक के बारे में सही जानकारी होना जरूरी है.

प्रतीकात्मक फोटो
लोग बड़ी पेमेंट का लेन देन चेक के जरिए करते हैं. चेक कई तरह के होते हैं और यह अलग अलग उद्देश्य के लिए काम आते हैं. आज हम आपको स्टेल और पोस्ट डेटेड चेक के बारे में बता रहे हैं. इन दोनों को लेकर लोगों को कुछ कंफ्यूजन रहता है खासकर लोग इनके अंतर को समझ नहीं पाते हैं.
पोस्ट डेटेड चेक
- पोस्ट डेटेड चेक कुछ दिन बाद की किसी तारीख के लिए जारी किया जाता है.
- यह क्रॉस्ड पेई या अकाउंट पेई चेक होता है.
यहां इस बात का ध्यान रखें कि चेक कोई भी हो उस पर जो तारीख पड़ी होती है उस तारीख से लेकर लेकर अगले 3 माह तक वह वैलिड रहता है.
स्टेल चेक
- जिस चेक को उस पर पड़ी तारीख से लेकर अगले 3 माह तक नहीं भुनाया जाता तो वह एक्सपायर हो जाता है.
- एक्सपायर हो चुके चेक को ही स्टेल चेक कहते हैं.
- एक्सपायर हो चुके चेक को पेमेंट के लिए बैंक में नहीं दिया जा सकता.
ऐंट डेटेड चेक
- जिस चेक को गुजर चुकी तारीख में जारी किया जाता है तो इसे ऐंट डेटेड चेक कहते हैं.
- ऐसे चेक की तीन माह की वैलिडटी अगर बची हुई है तो इसे बैंक में पेमेंट के लिए दिया जा सकता है.
- ऐंट डेटेड चेक इतनी पुरानी तारीख में न जारी हो कि वैलिड ही न रहे.
यह भी पढ़ें:
Health Tips: Kidney Stone से हैं परेशान तो भूलकर भी न करें इन सब्जियों का सेवन, पहुंच सकता है नुकसान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
Advertisement
Advertisement