'पहलगाम पर सवाल पूछने वाले बताएं कहां से आए थे 2006 में बम ब्लास्ट के आरोपी', लोकसभा में बोले श्रीकांत शिंदे
Shrikant Shinde News: श्रीकांत शिंदे ने कहा कि हमनें पहलगाम के आतंकियों को ढूंढा और मार गिराया लेकिन बम ब्लास्ट में जो 127 लोग मारे गए थे उनके परिवार आज भी न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' चर्चा हुई. मंगलवार (29 जुलाई) को महाराष्ट्र की कल्याण सीट से शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के सांसद श्रीकांत शिंदे ने भी इस चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने साल 2006 बम ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कांग्रेस की तत्कालीन सरकार पर गंभीर सवाल उठाए.
लोकसभा में श्रीकांत शिंदे ने कहा, "आज ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर यहां चर्चा हो रही है. मैं अपनी पार्टी और शिंदे को धन्यवाद देता हूं. मैं सेना को धन्यवाद देता हूं कि सेना ने ऑपरेशन महादेव के माध्यम से उन 26 परिवारों को न्याय देने का काम उन्होंने किया."
श्रीकांत शिंदे ने सुनाई कविता
- "सेना के लिए पक्तियां, दुनिया को इस नए भारत का यशीकांत सुनाया है हमने
- दुश्मन के घर में घुसकर आतंकियों को मार गिराया है हमने
- धर्म पूछकर बहनों का सिंदूर मिटाया था तुमने
- उसी सिंदूर को बारूद बनाया है हमने
- हर देशवासी के दिल में देश भक्ति की ज्वाला जलती है
- यहां व्योमिका और सोफिया जैसी भारत की बेटियां लड़ती हैं
- पहलगाम का बदला लेकर दुनिया को ये बता दिया
- भारत पर हमला करने की कीमत कितनी भारी पड़ती है."
'2006 में आतंकी कहां से आए थे?'
उन्होंने आगे कहा, "जो लोग पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं. विपक्ष के लोग यहां इंटेलिजेंस फेलियर के बारे में बात कर रहे हैं. पूछ रहे हैं आतंकवादी कैसे आए, कहां से आए. उन आतंकवादियों का क्या हुआ. आज मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि 2006 में जो बम ब्लास्ट हुआ था वो आतंकी कहां से आए."
'2006 बम ब्लास्ट की नहीं करवा पाए जांच'
श्रीकांत शिंदे ने कहा, "2006 में जब बम ब्लास्ट हुआ था तब केंद्र और राज्य में इनकी सरकार थी, लेकिन ये लोग सही से जांच भी नहीं करवा पाए और इसके आरोपियों को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया."
'बॉम्बे बम ब्लास्ट के पीड़ितों को न्याय कब'
उन्होंने कहा, "हमनें पहलगाम के आतंकियों को ढूंढा और मार गिराया लेकिन बम ब्लास्ट में जो 127 लोग मारे गए थे उनके परिवार आज भी न्याय की गुहार लगा रहे हैं, उनको न्याय कौन देगा, उन्हें इंसाफ कब मिलेगा."
'पहलगाम के पीड़ितों को मिला न्याय'
श्रीकांत शिंदे ने कहा, "पहलगाम में जो लोग मारे गए उनमें से तीन लोग मेरी विधानसभा के थे. मैंने उन परिवारों की आंखों में अपनों को खोने का दर्द देखा है. वह लोग पूछ रहे थे कि हमें न्याय कब मिलेगा. अब उनको पता चल गया कि अब सेना के जरिए उनको न्याय मिल गया है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















