'मौत की उड़ान' में सवार 242 लोगों में शामिल थे ये दो दिग्गज भी, परिवार संग जा रहे थे लंदन
Air India Crash: क्रू मेंबर्स, पायलट और यात्रियों के साथ विमान में कुल 242 लोग सवार थे. इनमें गुजरात के दो जाने-माने उद्योगपति भी शामिल थे, जिन्हें किसी काम के सिलसिले में लंदन जाना था.

Air India Crash: अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के क्रैश हो जाने की खबर से पूरी दुनिया सदमे में है. इस फ्लाइट में कार्गो मोटर्स ग्रुप के फाउंडर प्रमुख नंदा भी अपने परिवार संग सवार थे. अपनी पत्नी नेहा प्रमुख नंदा और छोटे बेटे प्रयास प्रमुख नंदा के साथ लंदन जा रहे थे. उन्हें यहां 16 जून को अपने बड़े बेटे प्रवेश के कॉन्वोकेशन सेरेमनी में शामिल होना था.
ऑटोमोबाइल और ट्रांसपोर्ट सेक्टर की बड़ी कंपनी कार्गो मोटर्स की नींव 1959 में रखी गई थी. मौजूदा समय में दिल्ली, गुजरात, पंजाब और राजस्थान में कार्गो मोटर्स के 70 से अधिक सेल्स आउटलेट और 30 वर्कशॉप हैं.
लुबी पंप्स के फाउंडर भी थे प्लेन में सवार
इस फ्लाइट में एक और उद्योगपति सवार थे. लुबी पंप्स के फाउंडर सुभाषचंद्र अमीन भी इसी मौत की उड़ान से लंदन जा रहे थे. उनके साथ परिवार की एक महिला सदस्य ए अमीन भी थीं. लुबी पंप्स भी उद्योग जगत का एक जाना-माना नाम है, जो वाल्व, सोलर, ईवी सॉल्यूशंस, इलेक्ट्रिक पैनल्स वगैरह बनाती है.
चंद सेकेंड्स में सबकुछ तहस-नहस
एयर इंडिया की इस फ्लाइट ने अहमदाबाद से लंदन के लिए दोपहर करीब 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी. इसके महज चंद सेकेंड्स बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इससे पहले पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) 'मेडे' कॉल यानी खतरे का संकेत दिया. फिर ATS ने विमान से संपर्क करना चाहा, लेकिन हो नहीं पाया. बता दें कि यह एक कनेक्टिंग फ्लाइट थी, जो दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से होकर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंची थी और यहां से फिर इसे लंदन जाना था.
क्या होता है Mayday Call?
बता दें कि Mayday Call उस स्थिति में अपने नजदीकी एटीएस को भेजता है, जब उन्हें लगता है कि विमान किसी मुश्किल स्थिति में फंस गई है जैसे कि इंजन फेल हो जाना, हाईजैक, हवा में टकराव या विमान में आग लगना और क्रू मेंबर्स सहित यात्रियों की जान को खतरा है. उस दौरान पायलट Mayday Call के जरिए ATS से मदद मांगता है. इसे तीन बार बोला जाता है ताकि मामले को गंभीरता से लिया जाए. यह फ्रेंच वर्ड 'M'aider'से आया है, जिसका मतलब है कि हमारी मदद करो.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























