शेयर मार्केट में आई जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 668 अंक उछला, निफ्टी 26,050 के पार
भारतीय शेयर मार्केट में 23 अक्टूबर के कारोबारी दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 727 अंक उछलकर 85,154 और निफ्टी 50 188 अंक की तेजी के साथ 26,057 पर ओपन हुआ.

Stock Market Today: भारतीय शेयर मार्केट में 23 अक्टूबर, गुरुवार के कारोबारी दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली. दोनों ही प्रमुख इंडेक्स उछाल के साथ शुरु हुए. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 727.81 अंक उछलकर 85,154.15 पर कारोबारी दिन की शुरुआत की. वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 188.60 अंक या 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,057.20 पर हरे निशान के साथ ट्रेड करते हुए ओपन हुआ. मंगलवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान भी सेंसेक्स और निफ्टी 50 में हल्की तेजी दर्ज की गई थी और दोनों ही इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे.
9:25 बजे तक, सेंसेक्स 644 अंक की तेजी के साथ 85,071 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 50 177 अंक उछलकर 26,046 पर ट्रेड कर रहा था.
बीएसई के टॉप गेनर
आईएनएफवाई, एक्सिस बैंक, टेक महिन्द्रा, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलिवर
बीएसई के टॉप लूजर
इटरनल, बजाज फिनसर्व, एसबीआईएन
मंगलवार को कैसा रहा था मार्केट?
सप्ताह के दूसरे ट्रेडिंग सेशन, मंगलवार 21 अक्टूबर को भारतीय शेयर मार्केट में हल्की तेजी देखने को मिली थी और दोनों ही प्रमुख इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए थे. हालांकि, 21 अक्टूबर को शेयर मार्केट केवल 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खोला गया था. सेंसेक्स 62.97 अंक या 0.07 प्रतिशत की उछाल के साथ 84,426.34 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 25.45 अंक या 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,868.60 पर ट्रेड करते हुए कारोबारी दिन की समाप्ति की थी.
बीएसई बास्केट से बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, आईएनएफवाई, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और टाटा मोटर्स टॉप गेनर थे. टॉप लूजर की बात करें तो, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई, भारती एयरटेल, ट्रेंट और मारूति रहे थे. निफ्टी 100, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी स्मालकैप, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एमएमसीजी और निफ्टी आईटी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी. वहीं, निफ्टी बैंक के शेयर टूटे थे. मंगलवार के कारोबारी दिन बीएसई बास्केट से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे और 13 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें: पैरेंट्स, बच्चों, पत्नी को गिफ्ट देने से पहले जान लें ये नियम, वरना चुकाना पड़ सकता है भारी टैक्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























