ईरान-इजरायल सीजफायर से 10 सेकेंड में 4 लाख करोड़ की कमाई, 900 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 25200 के पार
Stock Market News: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन मंगलवार 24 जून 2025 को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 900 के पार चला गया. जबकि निफ्टी भी 25200 के पार जाकर खुला है.

Stock Market Today: मिडिल ईस्ट में जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से सीजफायर के ऐलान जंग को खत्म होने की उम्मीद बढ़ा दी है. इसके बाद कच्चे तेल से लेकर पिछले दिनों से शेयर बाजार में जारी गिरावट पर बड़ी राहत दिख रही है. एशियाई बाजार से लेकर डोमेस्टिक स्टॉक मार्केट तक जबरदस्त रौनक है. राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से यह दावा किया गया है कि ईरान और इजरायल दोनों ही देश अब पूर्ण संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं.
इस खबर के आते ही हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार 24 जून 2025 की सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 890 प्वाइंट यानी 1.09 प्रतिशत उछलकर 82,787.49 के स्तर पर खुला. इसके बाद सेंसेक्स और 900 अंक ऊपर चढ़ गया. इधर, एनएसई पर निफ्टी 50 भी 255.70 प्वाइंट यानी 1.02 प्रतिशत बढ़कर 25,227.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में जबरदस्त खरीदारी के माहौल से सभी स्टॉक ग्रीन में आ गए हैं. इसके बाद अगर ओवरऑल देखें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.42 लाख बढ़ा यानी निवेशकों की संपत्ति में करीब 10 मिनट के अंदर ही 4 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हो गया है. दूसरी तरफ पश्चिमी एशिया में शांति बहाल होने के बाद क्रूड ऑयल के दाम में भी मंगलवार को जबरदस्त गिरावट आयी है. इससे अंतरराष्ट्रीय जगत ने राहत की सांस ली है.
इन स्टॉक्स में आयी तेजी
शेयर बाजार में उछाल के बीच टॉप गेन रहा अडानी पोर्ट्स, जिसके स्टॉक्स में 4.43 प्रतिशत की उछाल दर्ज किया गया है. इसके बाद अल्ट्रटेक सीमेंट 2.42 प्रतिशत, लार्सन एंड टर्बो 2.18 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्र 2.11 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 1.65 प्रतिशत उछले. जिन स्टॉक्स में आज गिरावट आयी है, उनमें एनटीपीसी 3.60 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रोनिक्स 0.62 प्रतिशत जबकि ट्रेंट का शेयर 0.28 प्रतिशत लुढ़क गया.
कच्चे तेल के दाम में गिरावट
इधर, सीजफायर के ऐलान के बाद क्रूड ऑयल के दाम में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट देखी गई है. ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 5.53 डॉलर यानी 7.2 प्रतिशत लुढ़क कर 71.48 डॉलर पर बंद हुआ. तो वहीं अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (डब्ल्यूटीआई) भी 68.51 डॉलर पर बंद हुआ है. इससे पहले कई बाजार के जानकार क्रूड ऑयल की कीमत 110 डॉलर से लेकर 120 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने की आशंका जाहिर कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: इधर इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर का ऐलान, उधर आसमान चढ़े तेल के दाम हुए धड़ाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















