एन एस विश्वनाथन दोबारा रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त, एक साल और बढ़ा कार्यकाल
24 जून को आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के इस्तीफे के बाद केंद्रीय बैंक में तीन डिप्टी गवर्नर एन एस. विश्वनाथन, बी. पी. कानूनगो और एम. के. जैन बचे हैं. इनमें से एन एस. विश्वनाथन को दोबारा डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है.

नई दिल्लीः एन एस विश्वनाथन को दोबारा साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है. एक आधिकारिक आदेश में सोमवार को यह जानकारी दी गई है. कार्मिक मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विश्वनाथन की एक और साल के लिए डिप्टी गवर्नर पद पर दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्ति चार जुलाई से प्रभावी होगी. उनका मौजूदा कार्यकाल तीन जुलाई को पूरा हो रहा है.
एन एस विश्वनाथन के अलावा इस समय बी पी कानूनगो और एम के जैन केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर हैं. चौथे डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने पिछले महीने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही रिजर्व बैंक इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा मंजूर हो गया है और वह बस जुलाई के आखिर तक आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के तौर पर रहेंगे.
24 जून को दिया था विरल आचार्य ने इस्तीफा आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने 24 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. आचार्य को दिसंबर 2016 में नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल छह महीने बाद खत्म होने वाला था. लेकिन उन्होंने मोदी सरकार के बजट से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद आरबीआई में अब तीन डिप्टी गवर्नर एन एस. विश्वनाथन, बी. पी. कानूनगो और एम. के. जैन बचे हैं.
नॉन सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर 100.50 रुपये सस्ता हुआ, 737.50 की बजाए 637 रुपये का मिलेगा
RTGS और NEFT के जरिये पैसे भेजना सस्ता, आरबीआई ने किया था एलान सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के एकीकरण को 13,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की होगी जरूरत बजट 2019: महिला सुरक्षा से लेकर आर्थिक सहायता की मांग तक, महिलाओं की हैं ये बड़ी उम्मीदेंटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























