Mutual Fund SIP: हर महीने लगाएं सिर्फ 1000 रुपये, इतने साल में जमा हो जाएगी करोड़ों की संपत्ति
Mutual Fund SIP: HDFC कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड स्कीम में महीने 1,000 रु. के निवेश पर शानदार रिटर्न मिलने के साथ सालों में करोड़ों जमा कर लेंगे. 10 सालों में स्कीम ने 12.37 परसेंट का CAGR दिया है.

Mutual Fund SIP: अपने फ्यूचर को सिक्योर रखने के लिए समय पर सही जगह निवेश करना बहुत जरूरी है. आज हम आपको एक ऐसे ही म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हर महीने 1,000 रुपये के निवेश से आप कुछ सालों में करोड़ों जमा कर लेंगे. यहां बात की जा रही है एचडीएफसी कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड (HDFC Capital Builder Value Fund) की, जिसने 17 परसेंट XIRR (Extended Internal Rate of Return) के साथ शानदार रिटर्न देते दिया है. इस स्कीम के तहत 31 साल पहले हर महीने 1,000 की SIP में निवेश शुरू करने पर आज इसकी वैल्यू 99.56 लाख रुपये तक पहुंच गई है.
10 सालों में स्कीम ने दिया इतना रिटर्न
इसी तरह से फंड में 5 साल पहले 1,000 रुपये के मासिक SIP पर 19.50 परसेंट के XIRR के साथ 96,725 रुपये का मुनाफा होगा और 3 साल पहले इतनी ही मंथली एसआईपी की आज वैल्यू 16.86 परसेंट के XIRR के साथ 45,862 रुपये है. बता दें कि एचडीएफसी कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड की शुरुआत ही 14.45 परसेंट CAGR से हुई. पिछले दस सालों में इस स्कीम ने 12.37 परसेंट का CAGR दिया है. जबकि पिछले पांच और तीन सालों में क्रमश: 18.28 परसेंट और 14.91 परसेंट CAGR दिया है.
इनके लिए बेस्ट है यह स्कीम
1 फरवरी, 1994 को लॉन्च इस स्कीम के पोर्टफोलियो में 31 जनवरी, 2025 तक 81 स्टॉक था और इसका AUM (Asset Under Management) 6,950 करोड़ रुपये था. इस स्कीम के तहत आप 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और बाद में रकम बढ़ा सकते हैं. यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेस्ट है, जो लॉन्ग टर्म में वैल्यू इन्वेस्टमेंट के जरिये अपनी कैपिटल को बढ़ाना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
कैसे चेक करते हैं किसी IPO का GMP, यहां स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस जानिए
टॉप हेडलाइंस

