एक्सप्लोरर
Golden Globe Awards 2020: बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं साओर्स रोनन, रेड कार्पेट पर थम गई सबकी नजरें
1/7

अमेरिकी अभिनेत्री साओर्स रोनन ने रविवार रात हुए 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेहद हॉट अंदाज में शिरकत की. (Photo Credit: Getty Images)
2/7

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपने इस लुक को हाई हील्स के साथ टीमअप किया था. साओर्स की उम्र महज 25 साल है. (Photo Credit: Getty Images)
3/7

सोशल मीडिया पर उनके इस बोल्ड और डेयरिंग लुक की काफी चर्चा हो रही हैं. (Photo Credit: Getty Images)
4/7

एक्ट्रेस के इस लुक पर सभी की नजरे थमीं रह गई. (Photo Credit: Getty Images)
5/7

ड्रामा कैटेग्री में साओर्स रोनन को उनकी फिल्म 'लिटिल वुमेन' के लिए नॉमिनेशन मिला था. (Photo Credit: Getty Images)
6/7

साओर्स रोनन को मोशन पिक्चर में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया था. (Photo Credit: Getty Images)
7/7

इस इवेंट और रेड कार्पेट से साओर्स रोनन की कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं. (Photo Credit: Getty Images)
Published at : 06 Jan 2020 10:57 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















