एक्सप्लोरर
फेस्टिव सीजन से ठीक पहले 7 लाख रुपये सस्ती हुई ये कार, कंपनी ने जारी की नई कीमत
वोल्वो कार इंडिया ने फेस्टिव सीजन से पहले बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने ICE कारों की कीमतों में लगभग 7 लाख रुपये तक की कटौती की है. आइए नई प्राइस लिस्ट और खास ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं

Volvo की गाड़ियां हुई सस्ती
Source : VOLVO
फेस्टिव सीजन से ठीक पहले वोल्वो कार इंडिया ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने अपनी ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) कारों की कीमतों में लगभग 7 लाख रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है. ये बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे. इसके साथ ही कंपनी ने खास Double Festive Delight ऑफर्स भी पेश किए हैं, जिससे ग्राहकों को दोहरा फायदा मिलेगा. आइए विस्तार से जानते हैं.
वोल्वो कारें क्यों हुईं सस्ती?
- दरअसल, हाल ही में GST काउंसिल ने गाड़ियों के टैक्स स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव किया है. पुराने टैक्स स्लैब हटाकर अब एक सरल टैक्स दर लागू की गई है. इसी फैसले का सीधा फायदा वोल्वो ने अपने ग्राहकों तक पहुंचाया है. हालांकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों (BEVs) पर कोई टैक्स कटौती नहीं हुई है, लेकिन वोल्वो ने उन पर भी स्पेशल फेस्टिव ऑफर्स दिए हैं, जिससे EV खरीदार भी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.
GST कटौती के बाद वोल्वो कारों की नई कीमत
- इस कटौती का सबसे ज्यादा असर Volvo XC60 और XC90 पर पड़ा है. पहले ये लग्जरी SUVs महंगे दामों के कारण कई ग्राहकों की पहुंच से बाहर थीं, लेकिन अब नई कीमतों के साथ ये ज्यादा किफायती हो गई हैं. कंपनी की नई प्राइस लिस्ट के अनुसार, इन मॉडलों पर करीब 7 लाख तक की बचत हो रही है.
वोल्वो का बयान
- वोल्वो कार इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा ने कहा, “हमारा मकसद लग्जरी मोबिलिटी को ज्यादा से ज्यादा किफायती बनाना है. GST कटौती के साथ हमने जो Double Festive Delight ऑफर्स पेश किए हैं, वे ग्राहकों को दोहरा फायदा देंगे. हमें पूरा विश्वास है कि इस फेस्टिव सीजन में हमारी बिक्री मजबूत होगी और ज्यादा ग्राहक वोल्वो फैमिली से जुड़ेंगे.”
इंडस्ट्री पर असर और ग्राहकों के लिए मौका
- वोल्वो का ये कदम भारतीय लग्जरी कार मार्केट में नई रफ्तार लाने वाला है. अब वो ग्राहक, जो लंबे समय से लग्जरी SUV खरीदने का सपना देख रहे थे, अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. खासकर Volvo XC60 और XC90 अब पहले से ज्यादा किफायती दाम पर उपलब्ध होंगी.
ये भी पढ़ें: GST कटौती का असर, Yamaha ने घटाई RayZR और FZ समेत सभी मॉडल्स की कीमत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























