एक्सप्लोरर
GST कटौती का असर, Yamaha ने घटाई RayZR और FZ समेत सभी मॉडल्स की कीमत
यामाहा ने RayZR, FZ और MT15 समेत सभी बाइक्स और स्कूटर्स की कीमतें घटा दी हैं. 22 सितंबर 2025 से नई प्राइस लिस्ट लागू होगी. आइए जानते हैं कि आपको वैरिएंट-वाइज कितनी बचत होने वाली है.

यामाहा ने की सभी मॉडल्स के कीमतों में कटौती
Source : yamha motors
भारत सरकार ने हाल ही में टू-व्हीलर्स पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है. इस फैसले का सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिलने वाला है. यामाहा मोटर (Yamaha Motor IYM Pvt. Ltd.) ने घोषणा की है कि 22 सितंबर 2025 से उनकी पूरी बाइक और स्कूटर रेंज नई कम कीमतों पर उपलब्ध होगी. त्योहारों से पहले यह कदम ग्राहकों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.
यामाहा की नई कीमत और बचत
- कंपनी ने साफ कर दिया है कि RayZR, FZ, MT15, Aerox 155 और R15 जैसे सभी Popular Models अब कम दामों में मिलेंगे. इसका मतलब है कि हर वैरिएंट पर ग्राहकों को बचत का सीधा फायदा होगा. नई प्राइस लिस्ट त्योहारों की खरीदारी को और ज्यादा खास बनाएगी.
क्यों की जा रही है कीमतों में कटौती?
- यामाहा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन इतारू ओटानी ने बताया कि यह कदम पूरी तरह से ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया है. उन्होंने कहा,“भारत सरकार को धन्यवाद, जिन्होंने सही समय पर टू-व्हीलर्स पर GST कम किया. हमें गर्व है कि हम यह फायदा सीधे अपने ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं.”
टू-व्हीलर इंडस्ट्री पर असर
- दरअसल, इस कदम का असर सिर्फ यामाहा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरी टू-व्हीलर इंडस्ट्री में रफ्तार बढ़ेगा. त्योहारों के समय लोग अपनी पसंदीदा बाइक या स्कूटर आसानी से खरीद पाएंगे. डीलरशिप्स पर फुटफॉल बढ़ेगा और खासकर R15 और Aerox 155 जैसे प्रीमियम मॉडलों की डिमांड और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.
- अगर आप लंबे समय से Yamaha बाइक या स्कूटर खरीदने का सोच रहे थे, तो अब आपके लिए बेहतर मौका है. 22 सितंबर 2025 के बाद नई कीमतें लागू होंगी और इसके साथ त्योहारी ऑफर्स भी मिलेंगे. इसका मतलब है कि ग्राहक अपनी ड्रीम बाइक पहले से ज्यादा किफायती दाम में घर ले जा पाएंगे.
ये भी पढ़ें: GST कटौती के बाद Honda Activa और TVS Jupiter कितने सस्ते होंगे? यहां देखें पूरी डिटेल्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL























