Volkswagen Tiguan घर लाने का प्लान है, तो जेब का वजन थोड़ा और बढ़ा लीजिये
फॉक्सवैगन टाइगन को टक्कर देने वाली गाड़ियों में हुंडई टक्सन, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस के साथ-साथ जीप कंपास से भी इसका मुकाबला होता है.

Price hike on Volkswagen Tiguan : फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी टाइगन की कीमत में बढ़ोतरी कर दी, जोकि 47,000 रुपए की है. कंपनी पहले अपनी इस कार की बिक्री 34.7 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर कर रही थी, जो अब 35.17 लाख रुपए एक्स-शोरूम में खरीदी जा सकेगी. कंपनी अपनी इस एसयूवी को घरेलू बाजार में फुली लोडेड एसयूवी के तौर पर करती है. कीमत में बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है.
इंजन
फॉक्सवैगन अपनी इस कार की बिक्री 2.0 लीटर फोर सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ करती है, जो 188 hp की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. इंजन को 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जोकि स्टैंडर्ड फीचर्स तौर पर मौजूद है. वहीं इसमें मौजूद 4मोशन सिस्टम इंजन की पावर को चारों पहियों में पहुंचाने का काम करता है.
केबिन फीचर्स
पहले कंपनी अपनी इस कार को थ्री-रो कॉन्फ़िगरेशन के साथ के बिक्री करती थी, लेकिन अब ये कार केवल पांच सीट ऑप्शन के साथ मौजूद है. वहीं इसके केबिन की बात करें, तो इसमें 8 इंच का वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सुनरूफ़, कनेक्टेड कार टेक, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और एम्बिएंट लाइटिंग मौजूद है.
सेफ्टी फीचर्स
अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, पार्क असिस्ट, रियर व्यू कैमरा इसके साथ-साथ इसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंटेड भी मौजूद है.
इनसे होता है मुकाबला
फॉक्सवैगन टाइगन को टक्कर देने वाली गाड़ियों में हुंडई टक्सन, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस के साथ-साथ जीप कंपास से भी इसका मुकाबला होता है.
यह भी पढ़ें- अगले महीने दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी Left Hand Driving Cars, ट्रैफिक पुलिस की बढ़ सकती है टेंशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















