इस तारीख को लॉन्च होने जा रही Volkswagen Golf GTI, लेकिन खरीद पाएंगे सिर्फ 150 लोग
Volkswagen Golf GTI: फॉक्सवैगन ने इस कार को खरीदने के लिए एक 3-स्टेप प्रोसेस लॉन्च किया, जिसके जरिए इस लिमिटेड एडिशन कार की बुकिंग के लिए अनोखे स्टेप्स बताए गए थे.

Volkswagen Golf GTI Launching Details: भारत में फाइनली फॉक्सवैगन की शानदार कार Golf GTI लॉन्च होने जा रही है, जोकि 26 मई को भारत में पेश की जाएगी. इस कार की बड़ी खासियत यह है कि इसे सिर्फ 150 लोग ही खरीद पाएंगे. जी हां, पहले बैच में इस कार की बस 150 यूनिट ही भारत आएंगी, जिसकी बुकिंग भी हो चुकी है.
दरअसल, Volkswagen India ने इस कार को खरीदने के लिए एक 3-स्टेप प्रोसेस लॉन्च किया था, जिसके जरिए इस लिमिटेड एडिशन कार के अनोखे बुकिंग स्टेप्स बताए गए थे. हालांकि अब कंपनी ने इस कार की बुकिंग बंद कर दी है.
Golf GTI की परफॉर्मेंस और स्पीड
Volkswagen Golf GTI सिर्फ स्टाइल ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस में भी जबरदस्त है. इसमें 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 261bhp की ताकत और 370Nm का टॉर्क देता है. इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है और यह कार सिर्फ 5.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.
फॉक्सवैगन की इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा (इलेक्ट्रॉनिक रूप से लिमिटेड) है. कीमत की बात करें, तो अनुमान है कि GTI भारत में लगभग 50 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकती है.
बुकिंग से पहले की गई ये GTI क्विज
स्टेज 1: Volkswagen ने गोल्फ GTI की बुकिंग की शुरुआत एक क्विज से की है. जी हां, कार खरीदने के लिए पहले आपको एक क्विज देनी होगी, जिसमें GTI से जुड़े कुल 5 सवाल पूछे जाएंगे. इसमें कम से कम 4 सही जवाब देना जरूरी है. अगर आप ये क्विज पास कर लेते हैं, तभी आप अगले स्टेप में एंट्री पा सकते हैं.
यह तरीका न सिर्फ फैंस को इंगेज करता है, बल्कि GTI के असली शौकीनों को फिल्टर भी करता है – यानी जो सच में कार के दीवाने हैं, वही इसे खरीदने की दौड़ में आगे बढ़ सकते हैं.
स्टेप 2: क्विज पास करने के बाद अगला स्टेप है 2,65,370 की बुकिंग अमाउंट भरना. ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए सिर्फ 15 मिनट का समय मिलेगा. इस दौरान आपको कार का कलर भी चुनना होगा.
स्टेप 3: पेमेंट सफल होते ही आपका नाम रिजर्व लिस्ट में जुड़ जाता है, लेकिन इस लिस्ट में नाम आना ही फाइनल बुकिंग नहीं है. Volkswagen ने साफ कहा है कि हर कोई GTI नहीं खरीद सकेगा – चुनिंदा लोगों को ही यह मौका मिलेगा. यानी यह लिमिटेड एडिशन कार है, जिसकी ओनरशिप भी लिमिटेड होगी.
यह भी पढ़ें:-
देश की सबसे सस्ती EV मिल रही और ज्यादा सस्ती! फुल चार्ज में देती है इतनी रेंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























