देश की सबसे सस्ती EV मिल रही और ज्यादा सस्ती! फुल चार्ज में देती है इतनी रेंज
MG Comet EV on Discount: इस महीने कंपनी की ओर से एमजी कॉमेट ईवी के एक्सक्लूसिव वैरिएंट के 2024 मॉडल पर कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

MG Comet EV on Discount: जब भी देश की सबसे सस्ती ईवी की बात की जाती है तो सबसे ऊपर एमजी कॉमेट ईवी का नाम आता है. एमजी मोटर्स इस महीने यानी मई 2025 में अपनी लगभग पूरी लाइनअप पर अच्छा डिस्काउंट दे रही है. ये ऑफर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर मौजूद है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको एमजी कॉमेट ईवी के किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
इस महीने एमजी कॉमेट ईवी के एक्सक्लूसिव वैरिएंट के 2024 मॉडल पर कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलाकर कुल 45 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके एक्सक्लूसिव FC & एक्साइट FC के 2024 मॉडल पर 40 हजार तो एक्साइट & 100 Yr एडिशन 2024 मॉडल पर 35 हजार तो ब्लैकस्टॉर्म, एक्साइट FC & एक्सक्लूसिव FC 2025 मॉडल पर 35 हजार और एक्साइट और एक्सक्लूसिव 2025 वैरिएंट पर 30 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
क्या है एमजी कॉमेट की शुरुआती कीमत?
इसके अलावा एमजी मोटर्स की दूसरी कारों पर भी छूट का ऐलान किया गया है. एमजी कॉमेट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.35 लाख रुपये है. बैटरी, मोटर और रेंज की बात करें तो MG Comet EV में 17.3 kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो सिंगल मोटर सेटअप के साथ 41.42 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करती है.
कितनी रेंज देती है MG Comet EV?
यह कार ARAI की ओर से सर्टिफाइड एक बार फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज देती है, जो शहर के इस्तेमाल के लिए काफी है. सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो MG Comet EV में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS + EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Source: IOCL






















