शौक बड़ी चीज! 1 लाख रुपये की स्कूटी के लिए शख्स ने खरीदी 14 लाख रुपये की नंबर प्लेट
VIP Number Plate: हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट की ओर से आयोजित ऑनलाइन ऑक्शन में सबसे ज्यादा 14 लाख रुपये की बोली लगाई और अपने नाम HP21C-0001 नंबर कर लिया.

VIP Number Plate Auction: लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने को तैयार रहते हैं. इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि हिमाचल प्रदेश के एक शख्स ने अपनी 1 लाख रुपये की स्कूटर के लिए पूरे 14 लाख रुपये खर्च कर दिए. दरअसल, स्कूटर के VIP नंबर के लिए ये पैसे खर्च किए.
हाल ही में हिमाचल के हमीरपुर के रहने वाले संजीव कुमार ने हाल ही में नया स्कूटर खरीदा, जिसके लिए वो एक वीआईपी नंबर चाहते थे. इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट की ओर से आयोजित ऑनलाइन ऑक्शन में सबसे ज्यादा 14 लाख रुपये की बोली लगाई और अपने नाम HP21C-0001 नंबर कर लिया.
कितने रुपये में खरीदी VIP नंबर प्लेट?
इस ऑक्शन में दो लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें दूसरा शख्स सोलन का रहने वाला था. दूसरे शख्स ने 13 लाख 50 हजार रुपये की बोली लगाई थी, जिसके बाद संजीव कुमार ने 14 लाख रुपये की बोली लगाकर ये नंबर प्लेट अपने नाम की. इस भारी भरकम राशि से सरकार को भी 14 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
इस नंबर प्लेट की नीलामी पूरी राशि राज्य सरकार के खजाने में जमा कर दी गई है. परिवहन अधिकारियों का कहना है कि यह राज्य में दोपहिया वाहनों के लिए जारी किया सबसे महंगा रजिस्ट्रेशन नंबर हो सकता है.
'शौक की कोई कीमत नहीं होती'
संजीव कुमार के मुताबिक, उन्हें सबसे अलग और स्पेशल नंबर रखने का काफी शौक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शौक की कोई कीमत नहीं होती. इसके साथ ही संजीव के बेटे ने कहा कि हमने नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. एक और व्यक्ति भी इस दौड़ में था, लेकिन हमने सबसे बड़ी बोली लगाकर ये नंबर हासिल कर लिया है.
यह भी पढ़ें:-
Source: IOCL





















